हरक सिंह रावत का बड़ा हमला: बीजेपी पर साधा निशाना, धन सिंह रावत को भी लपेटा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। शनिवार 30 अगस्त को श्रीनगर गढ़वाल में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर गढ़वाल मंडल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
गढ़वाल की अनदेखी का आरोप
हरक सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल और श्रीनगर की उपेक्षा लगातार बढ़ रही है। यदि यही स्थिति जारी रही तो जनता को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने गढ़वाल कमिश्नरी की खराब स्थिति और अधिकारियों की लापरवाही पर भी सवाल उठाए।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह पर निशाना
रावत ने सीधे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मंत्री के पास स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे बड़े विभाग हैं, फिर भी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है।
“अभी भी समय है, धन सिंह रावत के पास एक साल है, वो चाहें तो बहुत कुछ कर सकते हैं,” – हरक सिंह रावत।
बीजेपी की नीति पर सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के मूलभूत मुद्दों से भटक कर केवल चुनावी जीत और संगठन विस्तार में लगी हुई है। उन्होंने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के वादे को जनता को गुमराह करने वाला करार दिया।
बेरोजगारी और स्वास्थ्य सेवाएं बना बड़ा संकट
रावत ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में दवाइयों और डॉक्टरों की भारी कमी है। स्वास्थ्य सेवाएं लगभग नदारद हैं और सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। वहीं युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं।
आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने साफ कहा कि यदि पौड़ी गढ़वाल और गढ़वाल मंडल की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जनता अबकी बार चुप नहीं बैठेगी और सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।