उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बोलेरो पर गिरा बोल्डर, 2 की मौत, 3 घायल
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला रुद्रप्रयाग जिले का है, जहां केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ। सोनप्रयाग-मुनकटिया मार्ग के बीच पहाड़ी से अचानक गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में एक बोलेरो वाहन आ गया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। बोलेरो में कुल 11 यात्री सवार थे, जो उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा पर निकले थे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि बोलेरो वाहन सुबह सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रहा था। करीब सवा सात बजे जैसे ही वाहन मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन के पास पहुंचा, अचानक पहाड़ी से बड़े पत्थर टूटकर गाड़ी पर आ गिरे। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल और एक अन्य को हल्की चोटें आईं। बताया जा रहा है कि सभी यात्री उत्तरकाशी जिले के रहने वाले हैं।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग, पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया की जा रही है। हादसे के बाद बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
यह हादसा बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे भूस्खलन और बोल्डर गिरने की गंभीरता को दर्शाता है। प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें और जोखिम वाले इलाकों से बचें।