किसान के बेटे को मिला विराट कोहली और डिविलियर्स का फोन, गांव में जश्न का माहौल – वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में एक अनोखी घटना ने सभी को हैरान कर दिया. यहां के माडागांव में रहने वाले किसान गजेंद्र के बेटे मनीष को अचानक भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स और आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार के फोन आने लगे. यह कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत थी.
दरअसल, रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर 90 दिन तक बंद रहने के कारण कंपनी ने वह नंबर गलती से मनीष को जारी कर दिया. मनीष ने अपने दोस्त खेमराज के साथ उस नंबर पर व्हाट्सऐप इंस्टॉल किया, जिसकी डीपी पर रजत पाटीदार की फोटो थी. पहले तो दोनों ने इसे मजाक समझा, लेकिन जल्द ही अज्ञात नंबरों से कॉल आने लगे — कोई खुद को विराट कोहली बता रहा था, तो कोई एबी डिविलियर्स और यश दयाल.
15 दिन तक चला ‘स्टार कॉल’ का सिलसिला
28 जून से 15 जुलाई तक मनीष और खेमराज इन कॉल्स को मजाक में लेते रहे और क्रिकेटरों से हंसी-मज़ाक करते रहे. लेकिन एक दिन खुद रजत पाटीदार का फोन आया और उन्होंने कहा, “भाई, मैं रजत पाटीदार हूं, वह नंबर मेरा है, कृपया लौटा दें।” युवकों ने इसे भी मजाक समझकर कहा — “और हम एमएस धोनी हैं”. लेकिन जैसे ही रजत ने पुलिस भेजने की बात कही और 10 मिनट में पुलिस वाकई पहुंच गई, उन्हें सच्चाई का एहसास हुआ.
नंबर लौटा, पर यादें हमेशा के लिए रह गईं
इसके बाद युवकों ने तुरंत सिम कार्ड पुलिस को सौंप दिया. मामला साइबर सेल और गरियाबंद पुलिस तक पहुंचा, जिन्होंने सिम रजत पाटीदार को वापस भेज दिया.
गांव में इस अनोखी घटना की चर्चा हर जगह हो रही है. खेमराज, जो विराट कोहली का बड़ा फैन है, गर्व से कहता है — “कभी सोचा नहीं था कि कोहली से फोन पर बात होगी, वो भी अपने गांव से”. मनीष और खेमराज के लिए यह अनुभव किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं.