War 2 Trailer Release: 25 जुलाई को सामने आएगा धमाकेदार ट्रेलर, ऋतिक और जूनियर एनटीआर मचाएंगे ‘वॉर’
WAR 2 TRAILER RELEASE DATE | Hrithik Roshan | Jr NTR | YRF Spy Universe
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यशराज फिल्म्स (YRF) ने 22 जुलाई को आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि ‘वॉर 2’ का ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा। यह ट्रेलर हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में रिलीज होगा।
🎬 YRF ने जारी किया नया पोस्टर
ट्रेलर डेट की घोषणा के साथ मेकर्स ने ‘वॉर 2’ का नया एक्शन से भरपूर पोस्टर भी रिलीज किया है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर खासतौर पर लिखा गया है:
“2025 में, दो सिनेमा आइकन्स – ऋतिक और जूनियर एनटीआर – इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर रहे हैं। इसी जश्न को और खास बनाने के लिए 25 जुलाई को टाइटन्स के बीच सबसे बड़ा क्लैश पेश किया जाएगा। डेट नोट कर लें!”
🎥 कब रिलीज होगी ‘वॉर 2’ फिल्म?
बता दें कि ‘वॉर 2’ स्वतंत्रता दिवस 2025 यानी 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का अगला बड़ा चैप्टर है, जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में नजर आएंगी।
🌟 क्या खास है ‘वॉर 2’ में?
- ऋतिक रोशन के कैरेक्टर कबीर की वापसी
- जूनियर एनटीआर की YRF यूनिवर्स में एंट्री
- हाई-वोल्टेज एक्शन और इंटरनेशनल स्केल पर बनी कहानी
- टाइगर 3 और पठान जैसी फिल्मों से जुड़े प्लॉट कनेक्शन
- पहली बार दो सुपरस्टार्स का आमना-सामना
🗓️ ट्रेलर रिलीज की तारीख:
📅 25 जुलाई 2025 (हिंदी, तमिल, तेलुगू)
🎬 फिल्म रिलीज की तारीख:
📅 15 अगस्त 2025 (Independence Day)