‘कूली’ बनाम ‘वॉर 2’: रजनीकांत की फिल्म ने 4 दिन में पार किए 400 करोड़, ऋतिक-जूनियर एनटीआर की मूवी पहले वीकेंड में 300 करोड़ से चूकी
War 2 vs Coolie Box Office Collection:
स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त 2025) पर रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त मुकाबला पेश किया है। एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’, वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत, आमिर खान, उपेंद्र और नागार्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा ‘कूली’। हॉलीडे वीकेंड का दोनों फिल्मों को फायदा मिला और दोनों ने जबरदस्त कमाई की।
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- पहले दिन: ₹52 करोड़
- दूसरे दिन: ₹57.34 करोड़
- तीसरे दिन: ₹33.25 करोड़
- चौथे दिन (रविवार): ₹31.3 करोड़
चार दिनों में फिल्म की इंडिया नेट कमाई ₹174.11 करोड़ रही। वहीं, वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन ₹245 करोड़ तक पहुंच गया। हालांकि रविवार को कमाई में 5.86% की गिरावट देखने को मिली।
कूली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- पहले दिन: ₹65 करोड़
- दूसरे दिन: ₹54.75 करोड़
- तीसरे दिन: ₹39.5 करोड़
- चौथे दिन (रविवार): ₹34 करोड़
रजनीकांत की ‘कूली’ ने पहले वीकेंड में ही 193.65 करोड़ (इंडिया नेट) कमा लिए। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 4 दिनों में ₹400 करोड़ के पार पहुंच चुका है। रविवार को फिल्म की कमाई में 13.92% गिरावट दर्ज की गई, लेकिन हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 49.35% ऑक्यूपेंसी हासिल की।
इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर धमाल
- कूली ने नॉर्थ अमेरिका में $6 मिलियन कमाए, जिससे रजनीकांत ने अपनी ही फिल्म ‘2.0’ ($5.43 मिलियन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
- वहीं, वॉर 2 ने नॉर्थ अमेरिका में $3 मिलियन की कमाई की।
कौन आगे और कौन पीछे?
जहां ‘कूली’ ने 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया, वहीं ‘वॉर 2’ पहले वीकेंड में 300 करोड़ से पीछे रह गई। अब देखना होगा आने वाले हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में से कौन ज्यादा टिक पाती है।