वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन, 5 श्रद्धालुओं की मौत – यात्रा स्थगित
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने बड़ा हादसा कर दिया। मंगलवार दोपहर त्रिकुटा पहाड़ी पर माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में भूस्खलन हो गया। इस घटना में 5 लोगों की मौत और 14 श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
यात्रा स्थगित, बचाव अभियान जारी
भूस्खलन के तुरंत बाद अधिकारियों ने रियासी जिले के कटरा से मंदिर तक की यात्रा रोक दी। बताया गया कि दोपहर करीब 3 बजे अधक्वारी के पास पहाड़ी से बड़े पत्थर और मलबा गिरने लगा। फिलहाल बचाव दल मौके पर मौजूद है और राहत कार्य चल रहा है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी एक्स पर जानकारी दी कि अधक्वारी के पास हुई इस घटना में पांच श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
मोहाली की एक महिला श्रद्धालु किरण ने बताया कि दर्शन कर लौटते समय अचानक पत्थर गिरने लगे। वह किसी तरह सुरक्षित जगह पर पहुंचीं लेकिन घायल हो गईं। वहीं एक अन्य युवती ने कहा कि उनके समूह में से तीन लोग घायल हुए हैं।
बारिश से तबाही और नेटवर्क ठप
लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने जम्मू और कश्मीर के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। डोडा जिले में बादल फटने से भी चार लोगों की मौत हुई।
भारी बारिश के चलते मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी ठप हो गईं। कॉल कनेक्ट नहीं हो रही, डेटा सेवा बंद है और फाइबर नेटवर्क भी प्रभावित हुआ। इससे डिजिटल पेमेंट, ऑनलाइन लेन-देन और छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई।
दूरसंचार कंपनियों ने इसे “बड़ी नेटवर्क समस्या” बताया और तकनीकी टीमें सुधार कार्य में जुटी हुई हैं।
प्रशासन की अपील
अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। साथ ही कहा गया है कि मौसम के कारण ऐसी स्थिति बनी है और नेटवर्क बहाली पर काम तेजी से किया जा रहा है।