बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बनेगा उत्तराखंड! पर्यटन विभाग ने तैयार किया रोड मैप, एक क्लिक में पढ़ें KEY POINTS – UTTARAKHAND WEDDING DESTINATION
उत्तराखंड सरकार प्रदेश में वेडिंग डेस्टिनेशन को प्रमोट कर रही है. इसके लिए मौजूदा वेडिंग डेस्टिनेशन्स को डेवलप किया जा रहा है. साथ ही नए वेडिंग डेस्टिनेशन्स को चिन्हित कर उसे भी विकसित किया जा रहा है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने एक रोडमैप तैयार किया है. जिसके तहत उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में वेडिंग डेस्टिनेशन का संचालन बेहतर ढंग से हो सके इसके लिए ऑपरेशनल गाइडलाइन भी तैयार की जा रही है.
उत्तराखंड राज्य विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते सीमित संसाधनों में सिमटा हुआ है. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही अलग-अलग प्रयासों पर जोर दे रही है. इसी में वेडिंग डेस्टिनेशन पहल भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड राज्य में वेडिंग को लेकर देश की जनता से आग्रह कर चुके हैं. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार अब इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. जिससे इस पहल के जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही राज्य की आर्थिकी भी बढ़ाई जा सके
उत्तराखंड में वेडिंग के लिहाज से तमाम ऐसे खूबसूरत क्षेत्र हैं जिन्हें वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में डेवलप किया जा सकता है. वर्तमान समय में त्रिजुगीनारायण मंदिर वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए देश विदेश में विख्यात है. इस मंदिर की पौराणिक मान्यताएं हैं. हर साल सैकड़ों की संख्या में यहां शादियां होती हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार तमाम अन्य धार्मिक और पौराणिक मान्यता वाले मंदिरों के साथ ही ऐसे स्थानों को चिन्हित करने पर जोर दे रही है जिन्हें वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में डेवलप किया जा सकता है.
उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन को बढ़ावा दिए जाने को लेकर पर्यटन विभाग ने रोड में भी तैयार कर लिया है. इस रोड मैप के तहत तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चरणबद्ध तरीकों से काम किया जाएगा. जिसमें प्रदेश में वेडिंग के लिए डेस्टिनेशन का चयन करना, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, प्रचार प्रसार समेत तमाम बिंदु शामिल हैं. पर्यटन विभाग की कोशिश है कि इस पहल के जरिए लोकल स्तर पर रोजगार पैदा किया जा सके. इसके साथ ही इसमें पर्यावरण संरक्षित करते हुए वेडिंग डेस्टिनेशन को डेवलप करना अहम है. स्थानीय व्यवसाय में बढ़ोतरी करना इसके साथ ही अपने धार्मिक और सांस्कृतिक रीति रिवाज को भी प्रमोट करना इस रोड मैप में शामिल है.