योग महाकुंभ 2025: उत्तराखंड बनेगा विश्व योग का केंद्र, ग्राउंड पर उतरेगी पहली YOGA नीति
देहरादून – भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को नए आयाम देने की दिशा में उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। इस वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस को उत्तराखंड में “योग महाकुंभ 2025” के रूप में भव्य रूप से मनाया जाएगा। यह आयोजन सिर्फ एक योग कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि इसके माध्यम से देवभूमि को योग भूमि के रूप में वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में ठोस पहल होगी।
देश की पहली ‘योग नीति’ होगी लागू
योग महाकुंभ को खास बनाने की एक और बड़ी वजह यह है कि योग दिवस से पहले देश की पहली ‘योग नीति’ उत्तराखंड में लागू हो जाएगी। इस नीति के जरिए राज्य में योग शिक्षा, अभ्यास, रिसर्च और रोजगार के अवसरों को मजबूती दी जाएगी।
राज्य सरकार ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और प्रस्ताव को कैबिनेट में पेश किए जाने की संभावना है। यदि सब कुछ तय योजना के अनुसार होता है, तो 21 जून से पहले उत्तराखंड में योग नीति लागू हो जाएगी।
ऋषिकेश से देहरादून तक योग की अलख
उत्तराखंड के ऋषिकेश को पहले से ही योग की राजधानी माना जाता है, जहां हर साल हजारों विदेशी और देशी योग साधक आते हैं। इस बार सरकार ने तय किया है कि योग महाकुंभ का मुख्य आयोजन देहरादून के FRI (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) में किया जाएगा। वर्ष 2018 में भी इसी स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ था।
इन स्थानों पर भी होंगे भव्य योग आयोजन:
- आसन बैराज
- मसूरी
- चकराता
- सचिवालय परिसर
- राजभवन
- अन्य पर्यटक व सामाजिक स्थल
इन सभी स्थानों पर आमजन, पर्यटक और छात्र-छात्राओं की भागीदारी के साथ योग कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित होगी।
युवाओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान
उत्तराखंड सरकार का जोर इस बार युवाओं को योग से जोड़ने पर है। इसके लिए योग महाकुंभ के दौरान कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी, जैसे:
- योग आधारित शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता
- सोशल मीडिया चैलेंज
- योग ज्ञान क्विज
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
क्या बोले आयुष विभाग के निदेशक विजय कुमार जोगदंडे?
आयुष विभाग के निदेशक विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि:
“इस बार योग दिवस पर राज्य भर में कार्यक्रमों की श्रृंखला होगी। केंद्र सरकार की ओर से भी निर्देश मिले हैं। देहरादून में एक केंद्रीय स्थान पर भव्य आयोजन की तैयारी है, जिसके लिए स्थान चयन की प्रक्रिया चल रही है।“
‘फिट उत्तराखंड’ अभियान के तहत योग को मिलेगा नया आयाम
उत्तराखंड सरकार केंद्र के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित होकर ‘फिट उत्तराखंड अभियान’ चला रही है। इस अभियान के तहत युवाओं और नागरिकों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।