तीन साल के जश्न से निकलीं रोजगार की तीन गारंटी
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के अवसर पर राज्य के छात्रों, युवाओं, उपनल और संविदा कर्मचारियों के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक युवाओं को आर्थिक सहायता देगी। इसके साथ ही, उनके रोजगारपरक कौशल को विकसित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए सरकार एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी।
मुख्यमंत्री ने उपनल एवं संविदा कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति के लिए एक ठोस नीति शीघ्र लागू करने की भी घोषणा की। इसके अलावा, 10 करोड़ रुपये तक के सरकारी कार्य प्रदेश के स्थानीय ठेकेदारों को दिए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार मिल सकेगा।
तीन साल की प्रमुख उपलब्धियाँ
रविवार को परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने राज्य की उपलब्धियों को सिलसिलेवार रूप से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी सहित सभी बुनियादी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है। पिछले तीन वर्षों में राज्य ने 30 से अधिक नई नीतियाँ लागू की हैं, जिससे उत्तराखंड की प्रगति देशभर में चर्चा का विषय बन गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में जातिवाद और क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने वाले विचारों को अस्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पहचान समग्र विकास और सामाजिक एकता से होनी चाहिए।
बेरोजगारी दर में ऐतिहासिक गिरावट
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4% की कमी आई है, जिससे यह राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर स्थिति में पहुँच गया है। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) में 13.59% की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि प्रति व्यक्ति आय में 11.33% की वृद्धि हुई।
उन्होंने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तराखंड को ‘एचीवर्स’ श्रेणी में शामिल करने और स्टार्टअप रैंकिंग में ‘लीडर्स’ श्रेणी में आने की उपलब्धि का भी जिक्र किया।

‘सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’ पुस्तिका का विमोचन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’ पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में पिछले तीन वर्षों में सरकार द्वारा लिए गए प्रमुख फैसलों और योजनाओं को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने ‘देवभूमि रजत उत्सव- संकल्प से सिद्धि’ कैलेंडर का डिजिटल विमोचन और कंटेंट क्रिएटर प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया।
बाल भिक्षावृत्ति निवारण अभियान के तहत 13 बच्चों का सम्मान
कार्यक्रम में बाल भिक्षावृत्ति निवारण अभियान के तहत शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ने वाले 13 बच्चों को सम्मानित किया गया। लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के अंतर्गत अधिग्रहित भूमि के स्वामियों को 10 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि वितरित की गई। इसके अलावा, अटल आवास योजना के लाभार्थियों को चेक और मकान की चाबियाँ सौंपी गईं।
राज्यभर में उत्सव का आयोजन

उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। देहरादून में आयोजित मुख्य समारोह का सभी जिलों में लाइव प्रसारण किया गया। विभिन्न ब्लॉक और जिला स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली, मेयर सौरभ थपलियाल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सहित शासन और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही।