‘द पैराडाइज़’ में राघव जुयाल का दमदार लुक आया सामने, जन्मदिन पर मेकर्स ने शेयर किया BTS वीडियो
नेचुरल स्टार नानी की बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म ‘द पैराडाइज़’ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दशहरा जैसी हिट फिल्म देने के बाद डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला अब इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों को एक बिल्कुल नई सिनेमैटिक दुनिया में ले जाने की तैयारी में हैं।
https://www.instagram.com/reel/DL6z0F8OaYa/?utm_source=ig_web_copy_link
🎉 राघव जुयाल के जन्मदिन पर खास अंदाज में विश
फिल्म के मेकर्स ने एक्टर-डांसर राघव जुयाल को उनके जन्मदिन पर एक बीटीएस (Behind the Scenes) वीडियो शेयर कर शुभकामनाएं दीं। इस वीडियो में निर्देशक श्रीकांत ओडेला राघव के किरदार की तैयारी और लुक डिजाइन के बारे में बताते नजर आते हैं।
राघव जुयाल का लुक और कैरेक्टर काफी रहस्यमयी और रॉ फीलिंग लिए हुए है, जो दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा रहा है।
🎬 ‘किल’ के बाद अब नानी संग धमाल
‘किल’ और ‘ग्यारह ग्यारह’ जैसी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद, राघव जुयाल अब ‘द पैराडाइज़’ के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति हमेशा से अनोखी और प्रभावशाली रही है।
इसके साथ ही, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में राघव के रोल को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं, जिससे यह साफ है कि वह इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं।
🌍 पैन-वर्ल्ड रिलीज होगी ‘द पैराडाइज़’
फिल्म ‘द पैराडाइज़’ को लेकर सबसे बड़ी बात यह है कि यह 8 भाषाओं — तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला, इंग्लिश और स्पैनिश में रिलीज की जाएगी। इसे एक पैन-वर्ल्ड प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है, जिससे भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का सपना देखा जा रहा है।
मेकर्स ने यह भी खुलासा किया है कि वे एक हॉलीवुड स्टूडियो से बातचीत कर रहे हैं, ताकि फिल्म को इंटरनेशनल स्तर पर और मजबूती मिले।
🎥 रिलीज डेट और क्या है खास
- फिल्म का नाम: द पैराडाइज़
- डायरेक्टर: श्रीकांत ओडेला
- मुख्य कलाकार: नानी, राघव जुयाल
- रिलीज डेट: 26 मार्च 2026
- भाषाएं: 8 (पैन-वर्ल्ड रिलीज)
- जॉनर: थ्रिलर / ड्रामा / एक्शन