तमिलनाडु: विजय की रैली में भगदड़, 31 की मौत, कई घायल
तमिलनाडु में शनिवार को सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के अध्यक्ष विजय की रैली में बड़ा हादसा हो गया। करूर जिले में हुई इस रैली के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
सीएम स्टालिन मौके पर पहुंचे
हादसे के बाद घायलों को करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हालात का जायजा लेने करूर पहुंचे और सभी अस्पतालों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
प्रचार अभियान के दौरान हुआ हादसा
2026 विधानसभा चुनाव से पहले विजय ‘उंगा विजय ना वरेन’ नामक राज्यव्यापी प्रचार यात्रा कर रहे हैं। शनिवार को नमक्कल और करूर जिलों में उनकी रैली थी। शाम को करूर की सभा में भारी भीड़ जुटी। बताया जा रहा है कि भाषण के दौरान अचानक एक महिला बेहोश हो गई और फिर 30 से ज्यादा लोग एक के बाद एक गिरने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई।
मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है
पुलिस ने तुरंत बेहोश लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। शुरुआती रिपोर्ट में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन देर रात यह संख्या बढ़कर 31 तक पहुंच गई। कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
विपक्ष और नेताओं की प्रतिक्रिया
- AIADMK नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने इस घटना को चौंकाने वाली और दुखद बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
- पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी करूर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने निजी अस्पतालों को घायलों से कोई शुल्क न लेने की सलाह दी।
- राज्य सरकार ने इलाज के लिए नमक्कल और सेलम जिलों से डॉक्टरों को बुलाया है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
रैली में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी, लेकिन बावजूद इसके भगदड़ को रोका नहीं जा सका। घटना के बाद कानून-व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।