तारक मेहता का उल्टा चश्मा Show विवाद: अब बावरी आई सामने आसित मोदी पर लगाए कई आरोप
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो ने हमें 15 सालों से हमें जितना हंसाया… उतना ही शो में काम करने वाले आर्टिस्टस रो रहे थे. पहले रोशन सोढी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने शो को लेकर कई बड़े खुलासे किए…. और अब शो में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने जेनिफर मिस्त्री का साथ देते हुए कहा है की आसित मोदी उन्हें कुत्ते की तरह ट्रीट करते थे. और इन सब में सबसे बड़ा विलन है सोहेल रमानी नाम का व्यक्ति
आसित मोदी को तो आपने खबरों में और शो में भी कई बार देखा ही होगी लेकिन पहले आप इस सोहेल नाम के व्यक्ति के बारे में जान लीजिए. ये व्यक्ति तारक मेहता शो का ऑपरेशन हेड है. मतलब शो के संचालन को लेकर उसके पास कफी जिम्मेदारिया हैं. पेमेंट भी वही देने का काम करता है. किसे कब और किस समय बुलाना है ये भी वही तय करता है. ऐसे में शो का सबसे बड़ा बतदमीज भी यही सोहल रमानी ही है.
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बावरी यानी की मौनिका भदौरिया कहती हैं की. शो में प्रोड्यूसर आसित कुमार मोदी उनके साथ कुत्ते की तरह व्यवहार करते थे. उन्होंने कहा की जब उनकी मां कैंसर होने के बाद hospital में भर्ती थी उस दौरान भी उनहें बिना किसी काम के ही set पर बुला दिया जाता था. यहां तक कि माँ की मौत के बाद भी उनके मना करने के बावजूद उन्हें जल्दी शूट पर आने के लिए कह दिया गया.
इसके अलावा मोनिका ने कहा की असित मोदी सेट पर खुद को भगवान कहता था. उन्होंने कहा कि उनकी महीनों की करीब 4 से 5 lakh तक की payment को भी रोका गया था. एसा ही बाकी को actors जैसे नए tappu, Raj Anadkat और पुराने सोढ़ी gurucharan singh के साथ भी किया गया उनके भी पैसे रोके गए. आपको बता दें कि तारक मेहता का किरदार करने वाले Sailesh lodha ने भी शो छोड़ने के बाद asit मोदी पर इसी तरह के आरोप लगाए थे.
Monika ने बताया उन्हें 30 हजार रुपए महीने की payment पर ये कहकर रखा गया था कि 6 महीने बाद पैसे बढ़ा दिए जाएंगे. लेकिन एसा होता कहाँ है… sirf vahan ही नहीं ब्लकि बहुत जगह एसा होता है. पर आप शो भी देखिये कितना बड़ा है… इतना बड़ा शो और payment 30 हजार. खुद कमाओ करोड़ों और artist को दो चवन्नी
वैसे इसके अलावा मोनिका ने ये भी बताया कि शो में काम करने के दौरान उनकी जिंदगी नर्क जैसी हो गई थी. उन्होंने बताया कि जब उन्हें ये कहकर बुलाया जाता थी क्योंकि उन्हें पैसे दिए जा रहे हैं इसलिए उन्हें शूट के लिए आना ही पड़ेगा चाहे उनकी माँ admit हो या कोई और तो ना चाह कर भी उन्हें आना पड़ता था और वो पूरे दिन बस roya करती थीं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सेट पर badtameeji और torture किया जाता था. हर कोई badtameezi करता था.. or सबसे ज्यादा badtameezi करता था सोहेल ramani.
इसके अलावा मोनिका ने ये भी कहा कि उनसे एक contract भी sign कराया गया था जिसके tehet आपको शो के makers के खिलाफ मीडिया मे कुछ भी नहीं कहना है… इससे आपको ये जवाब तो मिल ही गया होगा की शो में काम करने वाला कोई भी actor क्यों Jennifer के support में कुछ नहीं बोला है.
मोनिका और Jennifer की बातें सुनकर तो यही सामने आया है की शो जैसा जितना अच्छा tv पर दिखाया जाता है उससे कई ज्यादा ganda शो का माहौल है…. Sohail ramani नाम के व्यक्ती ने तो nattu काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक जैसे सीधे साधे बुजुर्ग के साथ भी badtameezi की है… इसीलिए उसे सेट का सबसे बड़ा badtameez कहा जा रहा है….