उत्तराखंड में खेती को मिलेगा केंद्र का सहयोग, घेरबाड़ योजना को प्राथमिकता: केंद्रीय कृषि मंत्री
देहरादून: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड में खेती की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ योजना में केंद्र सरकार राज्य को पूरा सहयोग देगी। डोईवाला के पाववाला सौड़ा गांव में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह घोषणा की।
किसानों की मांगों पर दिया भरोसा
मंत्री चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के किसानों ने विभिन्न स्थानों पर उनसे फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ की व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी से मौके पर ही कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इस योजना को प्राथमिकता दी जाए और इसके लिए तत्काल प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाए।
उत्तराखंड को बनाएंगे बागवानी और फलों का हब
चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के फल, अनाज और सब्जियां उच्च गुणवत्ता के हैं और वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने की पूरी क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य सरकार के साथ मिलकर उत्तराखंड को बागवानी और फल उत्पादन का हब बनाएगी।
“लैब टू लैंड” पर जोर
उन्होंने ‘कृषि संकल्प अभियान’ पर चर्चा करते हुए कहा कि अब तक तकनीकी ज्ञान प्रयोगशालाओं तक सीमित था, लेकिन अब वैज्ञानिक गांव-गांव जाकर खेतों में किसानों के साथ मिलकर समस्याएं समझ रहे हैं और समाधान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “कृषि की असली प्रयोगशाला खेत है, किताबों से खेती नहीं सीखी जा सकती।”

किसानों से खाट पर बैठकर संवाद
केंद्रीय मंत्री ने खेत में खाट पर बैठकर किसानों से संवाद किया और बीज, सिंचाई, विपणन, फसल बीमा और फसल के उचित मूल्य सहित तमाम समस्याएं सुनीं। लीची, बासमती चावल, कद्दू और सब्जी उत्पादकों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनके समाधान का आश्वासन मंत्री ने दिया।
डोईवाला में कृषि मंडी की मांग
किसानों ने डोईवाला में कृषि मंडी की भी मांग रखी, ताकि स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार मिल सके। मंत्री चौहान ने इसे सकारात्मक रूप से लिया और कहा कि इस दिशा में कार्यवाही की जाएगी।
“मैं खुद किसान परिवार से हूं”
मीडिया से बातचीत में मंत्री चौहान ने कहा, “मैं स्वयं किसान परिवार से हूं और किसानों की समस्याएं समझता हूं। इसीलिए खेत में आकर सीधे संवाद कर रहा हूं, ताकि जान सकूं कि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तव में जमीन तक पहुंच रहा है या नहीं।”
पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
डोईवाला के पाववाला सौड़ा गांव में उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक बृजभूषण गैरोला, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।