शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, शशि थरूर ने दी बधाई – किंग खान ने अंग्रेजी के कठिन शब्दों से जीता दिल
– SHAHRUKH KHAN WINS NATIONAL AWARD
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने शानदार करियर में आखिरकार वो उपलब्धि भी हासिल कर ली, जिसका इंतज़ार उनके फैंस सालों से कर रहे थे। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शाहरुख को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का संयुक्त राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इस अवॉर्ड को उन्होंने अभिनेता विक्रांत मैसी (12वीं फेल) के साथ साझा किया।
शशि थरूर ने दी बधाई, शाहरुख ने दिया हाजिरजवाब
इस ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक से बधाइयों का तांता लग गया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जो अपने शानदार अंग्रेजी शब्दों के लिए मशहूर हैं, ने शाहरुख को ट्विटर/X पर बधाई दी। उन्होंने लिखा:
“राष्ट्रीय खजाने को राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई।”
इस पर शाहरुख खान ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में हाजिरजवाब देते हुए लिखा:
“मिस्टर थरूर, इस सरल तारीफ के लिए धन्यवाद। इससे ज़्यादा भव्य (magniloquent) और सारगर्भित (sesquipedalian) बात समझ में नहीं आती… हा हा।”
शाहरुख के इस जवाब ने न सिर्फ शशि थरूर के स्टाइल को मैच किया, बल्कि उनके ह्यूमर और अंग्रेज़ी के ज्ञान ने भी सोशल मीडिया का दिल जीत लिया।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़
शाहरुख की इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में 7 लाख से ज्यादा बार देखा गया और हजारों लोगों ने इसे शेयर व लाइक किया। यूज़र्स ने लिखा:
“SRK ने थरूर को उनकी ही भाषा में जवाब देकर अंग्रेजी में भी अपना दम दिखा दिया।”
क्यों खास है ये जीत?
शाहरुख खान का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है, जो उनके 33 साल के करियर के बाद उन्हें मिला है। इससे पहले वह फिल्मफेयर समेत कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय अवॉर्ड्स जीत चुके हैं, लेकिन नेशनल अवॉर्ड की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
SRK की पढ़ाई-लिखाई भी चर्चा में
शाहरुख खान की शिक्षा पृष्ठभूमि भी इस मौके पर एक बार फिर चर्चा में आ गई। वह दिल्ली के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं और उसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की थी। उन्हें तीनों खानों में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा अभिनेता माना जाता है।