फ्रेंडशिप डे पर जूही चावला ने शाहरुख खान को दी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की बधाई, शेयर की अनदेखी तस्वीर और लिखा भावुक संदेश– JUHI CHAWLA CONGRATULATES SRK ON NATIONAL AWARD
1 अगस्त को घोषित हुए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के सम्मान से नवाजा गया. इस उपलब्धि पर बॉलीवुड से बधाइयों का सिलसिला जारी है. वहीं, फ्रेंडशिप डे के मौके पर शाहरुख की खास दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला ने भी उन्हें बेहद खास अंदाज़ में बधाई दी है.
जूही चावला ने रविवार, 3 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी फोटो साझा करते हुए शाहरुख के लिए भावनाओं से भरा एक नोट लिखा. इस तस्वीर में दोनों कलाकार फिल्म ‘यस बॉस’ के गाने पर डांस करते नज़र आ रहे हैं. जूही जहां सफेद कुर्ती में दिख रही हैं, वहीं शाहरुख नेवी ब्लू स्वेटशर्ट में नजर आ रहे हैं.
जूही चावला ने लिखा:
“शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बहुत-बहुत बधाई. आप इस सम्मान के सच्चे हकदार हैं. आप अपनी हर फिल्म में दिल और जान लगा देते हैं. हमेशा यूं ही चमकते रहिए. आपको और आपकी टीम को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.”
यह तस्वीर और संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. फैंस को जूही और शाहरुख की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की यादें ताजा हो गई हैं.
राष्ट्रीय पुरस्कार में SRK की ऐतिहासिक जीत
1 अगस्त को दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की गई. शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है. इसी श्रेणी में विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ और रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान दिया गया.
शाहरुख ने पुरस्कार जीतने के बाद एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा:
“मैं गर्व, कृतज्ञता और विनम्रता से भर गया हूं. यह मेरे लिए जीवनभर याद रखने वाला पल है. मैं जूरी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया.”
वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं शाहरुख खान?
शाहरुख फिलहाल सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, सुहाना खान और अभय वर्मा जैसे कलाकार भी जुड़ सकते हैं, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जूही-शाहरुख की दोस्ती
जूही और शाहरुख की दोस्ती बॉलीवुड की सबसे खास बॉन्डिंग में से एक मानी जाती है. दोनों ने साथ में ‘डर’, ‘यस बॉस’, ‘डुप्लीकेट’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. यह बंधन आज भी उतना ही मजबूत है, जैसा दो दशक पहले था.