‘सरदार जी 3’ विवाद: नसीरुद्दीन शाह का यू-टर्न, दिलजीत दोसांझ के समर्थन में बोले – ‘जो पाकिस्तान भेजते हैं, उन्हें कैलासा भेजो’
SARDAAR JI 3 ROW | NASEERUDDIN SHAH SUPPORTS DILJIT DOSANJH
पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ एक बड़े विवाद में फंस गई है। वजह बनी फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी। ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म को भारत में भारी विरोध का सामना करना पड़ा और अंततः फिल्म को देश में बैन कर दिया गया। हालांकि, फिल्म को पाकिस्तान समेत ओवरसीज में रिलीज किया गया है।
यह विवाद उस वक्त और गहरा गया जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद भारतीय फिल्म संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी तरह के सहयोग पर फिर से सवाल उठाए।
नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत का किया समर्थन, फिर हटाया पोस्ट
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी। उन्होंने साफ कहा कि दिलजीत फिल्म की कास्टिंग के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, यह निर्देशक का फैसला था। उन्होंने लिखा:
“मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। उन्होंने कास्टिंग इसलिए स्वीकार की क्योंकि उनके मन में नफरत नहीं है। हानिया आमिर को फिल्म में शामिल करने का फैसला निर्देशक का था, न कि दिलजीत का।”
नसीरुद्दीन शाह ने इस विवाद को भारत-पाकिस्तान के बीच नफरत फैलाने की साजिश बताया। उन्होंने लिखा:
“जो लोग कहते हैं ‘पाकिस्तान चले जाओ’, उन्हें मेरा जवाब है – ‘कैलासा चले जाओ’। मेरे वहां रिश्तेदार और दोस्त हैं, जिनसे मिलना मेरा अधिकार है।”
हालांकि यह पोस्ट कुछ घंटों बाद ही डिलीट कर दी गई, जिसे लोगों ने नसीर का यू-टर्न माना।
क्यों हुआ ‘सरदार जी 3’ पर बवाल?
27 जून 2025 को ओवरसीज में रिलीज हुई फिल्म सरदार जी 3 की ट्रेलर रिलीज के साथ ही यह सामने आया कि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया है। इसके बाद भारत में फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तान से जुड़े कलाकारों पर पुराने बैन को दोहराते हुए फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने दिया। इससे पहले मई 2025 में फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज भी रोक दी गई थी।
पंजाबी इंडस्ट्री बंटी दो खेमों में
फिल्म को लेकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी मतभेद खुलकर सामने आए हैं।
- मीका सिंह, गुरु रंधावा जैसे कलाकारों ने दिलजीत पर दर्शकों के भरोसे को तोड़ने का आरोप लगाया।
- वहीं दूसरी ओर, कुछ कलाकार और बुद्धिजीवी वर्ग दिलजीत के समर्थन में खड़े नजर आए।
निष्कर्ष
‘सरदार जी 3’ विवाद ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी को लेकर फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में गहरी बहस छेड़ दी है। नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणियों ने इस विवाद को नया मोड़ दिया है, लेकिन उनका पोस्ट डिलीट करना इस बहस को और जटिल बना गया।