समय रैना का कमबैक टूर: ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन ने किया बड़ा ऐलान
मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के महीनों बाद आखिरकार अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर लंबे समय तक चुप्पी साधे रहने के बाद उन्होंने अपने कमबैक टूर की घोषणा की है, जिससे उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।
समय रैना ने एक ब्लैक-एंड-व्हाइट वीडियो जारी कर अपने टूर “स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड” की घोषणा की। यह टूर 5 जून को कोलोन, जर्मनी से शुरू होगा और 20 जुलाई को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में समाप्त होगा। इस दौरान वह फ्रैंकफर्ट, बर्लिन, बार्सिलोना, पेरिस, लंदन, मैनचेस्टर, ऑकलैंड समेत कुल 20 शहरों में परफॉर्म करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि टूर की शुरुआत इस साल फरवरी में अमेरिका और कनाडा से हुई थी, जहां टोरंटो, शिकागो और बोस्टन में उनके शो हाउसफुल रहे थे।

अपने वीडियो में समय ने भावुक होते हुए कहा, “मेरे जीवन का सबसे कठिन समय, मेरी सबसे बेहतरीन कॉमेडी का आधार बन गया है। मैं इस टूर पर आप सबसे मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”
क्या था विवाद?
समय रैना का यह कमबैक ऐसे समय में आया है जब कुछ महीने पहले उनके कॉमिक हंट शो “इंडियाज गॉट लैटेंट” एक बड़े विवाद में घिर गया था। शो के पैनलिस्ट रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर पूछे गए आपत्तिजनक सवाल ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल खड़ा कर दिया था। इसके बाद शो के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और अन्य से जुड़े लोगों पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था।
विवाद के बाद समय रैना ने यूट्यूब से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए और सार्वजनिक मंचों से दूरी बना ली थी। अब, कमबैक टूर की घोषणा के साथ, वे एक बार फिर कॉमेडी की दुनिया में सक्रिय रूप से लौटते दिख रहे हैं।
समय के इस नए अध्याय की शुरुआत को सोशल मीडिया पर भारी समर्थन मिल रहा है और फैंस इस टूर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि समय रैना अपने इस नए सफर में कैसे पुराने विवादों से ऊपर उठकर खुद को फिर से स्थापित करते हैं।