सलमान खान के घर गूंजा गणपति बप्पा मोरया, फैमिली संग की गणेश आरती का वीडियो वायरल
गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी हर साल की तरह इस बार भी अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में गणपति बप्पा को विराजित किया। 27 अगस्त की रात सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ गणेश आरती करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
फैमिली संग नजर आए सलमान
सलमान खान द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में पूरा खान परिवार भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। सलीम खान, अरबाज खान, सुहैल खान, अलवीरा और अन्य रिश्तेदार मिलकर गणपति बप्पा की आरती करते दिख रहे हैं। घर में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंज रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने बरसाया प्यार
सलमान खान के इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट बॉक्स में फैंस और सेलेब्स दोनों ही गणपति बप्पा की जयकारे लगाते और सलमान को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “गणपति बप्पा हमारे घर भी पधारो।”
सलमान खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में भी बिजी हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल लद्दाख में शूट किया गया था, जिसकी तस्वीरें डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।