प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा धमाका
क्या आपको पता है कि कब है प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज ? वैसे तो साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का दर्शकों के बीच बड़ा जलवा हो रहा है। फिल्म ने अब तक पांच सौ करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है। पर क्या जानना है कि कब आएगी इस फिल्म की ओटीटी पर रिलीज डेट ?
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस फिल्म की स्ट्रीमिंग के राइट्स हासिल कर लिए हैं। यहाँ तक की इसके लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का सौदा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सालार पार्ट-1 सीजफायर’ फरवरी के दूसरे हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। लेकिन फिल्म पहले तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी, और फिर हिंदी में भी आएगी।
इस फिल्म की ओपनिंग डे कलेक्शन ने तबाही मचा दी है, पहले दर्शकों के बीच फिल्म की लोकप्रियता का काफी उछाल देखा गया है। जबकि फिल्म ‘डंकी’ के साथ क्लैश भी हुआ, और अब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब तो फिल्म ‘डंकी’ को भी जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा, लेकिन इसकी स्ट्रीमिंग की डेट अब तक आई नहीं है।