प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीक्षाभूमि में बाबा साहब अंबेडकर को अर्पित की श्रद्धांजलि
नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नागपुर दौरे के दौरान ऐतिहासिक दीक्षाभूमि पहुंचे और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
बाबा साहब के विचारों को किया नमन
प्रधानमंत्री मोदी ने दीक्षाभूमि के पवित्र स्थल पर जाकर वहां रखी बाबा साहब अंबेडकर की अस्थियों के समक्ष नमन किया। प्रधानमंत्री ने विजिटर्स बुक में अपने भावनात्मक संदेश में लिखा कि दीक्षाभूमि का पवित्र वातावरण सामाजिक समानता, समरसता और न्याय के बाबा साहब के सिद्धांतों को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव कराता है। उन्होंने कहा कि यह स्थल हमें वंचितों और जरूरतमंदों के अधिकारों के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।
बाबा साहब के सपनों का भारत बनाएंगे – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को एक समावेशी और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के मूल्यों और शिक्षाओं को अपनाकर देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
प्रधानमंत्री की दूसरी यात्रा
डॉ. बाबा साहब अंबेडकर स्मारक समिति के प्रतिनिधि डॉ. राजेंद्र गवई ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दीक्षाभूमि के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विचारधारा के सम्मान पर बल देते हुए बताया कि हमें अपनी विचारधारा के साथ-साथ दूसरों के विचारों का भी सम्मान करना चाहिए।
डॉ. राजेंद्र गवई ने बताया कि संघभूमि और दीक्षाभूमि नागपुर के ऐतिहासिक स्थल हैं, जहां से समता और समानता का संदेश मिलता है। संविधान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए सभी को समान अधिकार देने की भावना को आगे बढ़ाना आवश्यक है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 के बाद दूसरी बार दीक्षाभूमि का दौरा किया और बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।