इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन की हालत में सुधार, वार्ड में किया गया शिफ्ट — स्वास्थ्य अपडेट
इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन की हालत अब पहले से काफी बेहतर है। नोएडा के फॉर्टिस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है, जहां उन्हें आईसीयू से डिस्चार्ज कर अब वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पवनदीप राजन की कार गजरौला में एक कैंटर से टकरा गई थी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। इस हादसे में उनके साथी अजय मेहरा और कार ड्राइवर राहुल सिंह भी घायल हुए थे।
स्वास्थ्य स्थिति:
अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पवनदीप के कई अंगों में गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन अब उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। उनके द्वारा की गई सर्जरी भी सामान्य हो रही है और जिन स्थानों पर चोटें आई थीं, वहां भी तेजी से सुधार देखा जा रहा है। पवनदीप अब पूरी तरह से होश में हैं और उन्हें डॉक्टरों द्वारा निर्धारित डाइट भी दी जा रही है।
हादसा कैसे हुआ:
पिछले रविवार की रात, पवनदीप राजन और उनके साथी अजय मेहरा उत्तराखंड स्थित अपने घर से नोएडा जा रहे थे, और उनका ड्राइवर राहुल कार चला रहा था। रात के ढाई बजे उनकी कार गजरौला थाना क्षेत्र के चौपाल चौराहे के पास हाईवे के किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई। इस हादसे के बाद पवनदीप को तुरंत नोएडा के फॉर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति पर डॉक्टर्स की टीम नजर बनाए हुए है।
अस्पताल का कहना है कि पवनदीप को अगले 3-4 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा, और स्थिति में और सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।