कल से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, विपक्ष घेरेगा सरकार को ऑपरेशन सिंदूर, एयर इंडिया हादसे और बिहार चुनाव पर
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र सोमवार, 21 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रहा है, जो आगामी 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 21 बैठकें होंगी। सरकार इस सत्र में कई अहम विधेयक पेश करने जा रही है, जबकि विपक्ष पहले से ही कई मुद्दों को लेकर आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में है।
इस सत्र के दौरान 12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच कोई बैठक निर्धारित नहीं है।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
- पहलगाम आतंकी हमला:
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की जान गई थी। विपक्ष हमले की जांच और सुरक्षा चूक को लेकर सरकार से जवाब मांगेगा। - ऑपरेशन सिंदूर और विदेश नीति:
इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के सीजफायर दावे और भारत की विदेश नीति पर चर्चा की मांग की है। - एयर इंडिया विमान हादसा:
12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे में 260 लोगों की जान चली गई। हादसे की जांच और जिम्मेदारी तय न होने पर विपक्ष हमलावर रहेगा। - बिहार चुनाव और चुनाव आयोग:
विधानसभा चुनाव से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान में अनियमितताओं के आरोप विपक्ष लगा चुका है। इसे लेकर भी बहस छिड़ने की संभावना है। - मणिपुर हिंसा और राष्ट्रपति शासन:
मणिपुर में मई 2023 से जारी हिंसा पर विपक्ष राज्य में राष्ट्रपति शासन खत्म करने की मांग करेगा। वहीं सरकार इसकी अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव ला सकती है। - भारत-चीन सीमा विवाद:
विपक्ष मोदी सरकार की चीन नीति को कमजोर बता रहा है और संसद में इस मुद्दे पर बहस की योजना है।
सरकार की तैयारी
भाजपा और केंद्र सरकार ने विपक्ष के संभावित हमलों से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली है। साथ ही, कई विधेयकों को इस सत्र में पास कराने की भी योजना है।