फिल्म ‘परम सुंदरी’ के लिए एक्सक्लूसिव फैन प्रीमियर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने किया धमाकेदार प्रमोशन
जयपुर: बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मंगलवार को दोनों कलाकार जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राज मंदिर सिनेमा में आयोजित एक्सक्लूसिव फैन प्रीमियर में धूम मचाई।
🎬 सिद्धार्थ-जाह्नवी ने जमकर लगाए ठुमके
कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थ और जाह्नवी ने अपनी फिल्म के गाने ‘परदेसिया’ पर स्टेज पर ठुमके लगाए, जिस पर दर्शक भी झूम उठे। दोनों सितारों को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस राज मंदिर सिनेमा के बाहर और अंदर उमड़ पड़े।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने राजस्थानी अंदाज में “खम्मा घणी” कहकर दर्शकों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा –
“परम सुंदरी दो प्यार भरे किरदारों की खूबसूरत कहानी है। हमें पूरा भरोसा है कि यह फिल्म आप सबको बेहद पसंद आएगी।”
वहीं जाह्नवी कपूर ने कहा –
“जयपुर मेरे लिए घर जैसा है। मेरी पहली फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग भी यहीं हुई थी। उस समय भी मुझे यहां के लोगों का बहुत प्यार मिला था। आज फिर ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन के लिए यहां आकर वही अपनापन महसूस हो रहा है।”
🎥 29 अगस्त को होगी रिलीज़
सिद्धार्थ और जाह्नवी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। राज मंदिर में हुए इस फैन प्रीमियर में सितारों ने न केवल फैंस से मुलाकात की बल्कि सोशल मीडिया पर लाइव अपडेट्स देकर उनके जोश को दोगुना कर दिया।
इस दौरान राज मंदिर सिनेमा पर जबरदस्त भीड़ जुटी और लोगों के उत्साह की वजह से सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ।