परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर पंकज त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- “मैं बाबू भैया के लिए उपयुक्त नहीं”
बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के बाहर होने की खबर ने फैन्स को चौंका दिया है। परेश रावल के आइकॉनिक किरदार बाबू भैया को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है। फैन्स अब इस किरदार के लिए पंकज त्रिपाठी को कास्ट करने की मांग कर रहे हैं।
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“हां, मैंने भी ये पढ़ा और सुना है। लेकिन मेरा ऐसा मानना नहीं है। परेश सर अद्भुत अभिनेता हैं। उनके सामने मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं इस किरदार के लिए उपयुक्त हूं।”
पंकज त्रिपाठी के अलावा नाना पाटेकर, विजय राज और ब्रह्मानंदम जैसे कलाकारों के नाम भी बाबू भैया के लिए सामने आ रहे हैं।
गौरतलब है कि फिल्म OMG 2 में भी पंकज त्रिपाठी ने अक्षय कुमार के साथ काम किया था। पहले इस फिल्म में भी परेश रावल को लिया जाना था, लेकिन उनके हटने के बाद पंकज को चुना गया। अब फैन्स चाहते हैं कि वही फॉर्मूला ‘हेरा फेरी 3’ में भी दोहराया जाए।
इसी बीच परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच विवाद बढ़ गया है। खबरों के अनुसार, अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश रावल पर ₹25 करोड़ का मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि परेश ने पहले ₹11 लाख लेकर एग्रीमेंट साइन किया, फिल्म का टीज़र और कुछ सीन भी शूट किए, लेकिन अब अचानक फिल्म छोड़ दी, जिससे कंपनी को नुकसान हुआ।
डायरेक्टर प्रियदर्शन भी परेश के फैसले से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि वह ये फिल्म केवल अक्षय के कहने पर बना रहे थे, लेकिन अब वह खुद फिल्म से अलग होने का विचार कर रहे हैं।
अब देखना यह है कि क्या फिल्म मेकर्स परेश रावल को फिर से मनाते हैं या बाबू भैया के लिए किसी नए चेहरे की तलाश करते हैं।