‘फुलेरा वापस आने की तैयारी कर लीजिए’ – प्राइम वीडियो ने किया ‘पंचायत सीजन 5’ का ऐलान, 2026 में होगी रिलीज
प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित और दिल को छू लेने वाली वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और सोचने पर मजबूर करने के लिए लौटने वाली है। हाल ही में रिलीज़ हुए चौथे सीजन के ठीक 10-12 दिन बाद ही ‘पंचायत सीजन 5’ का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है।
प्राइम वीडियो ने 7 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा,
“फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए, नया सीज़न जल्द आ रहा है।”
इस पोस्टर पर साफ तौर पर लिखा है कि सीजन 5 वर्ष 2026 में रिलीज़ किया जाएगा।
चौथे सीजन से मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद तेज़ी से आया पांचवे सीजन का एलान
24 जून 2025 को रिलीज हुए ‘पंचायत सीजन 4’ को लेकर फैंस की प्रतिक्रिया थोड़ी मिली-जुली रही। दर्शकों ने मनोरंजन तो पाया, लेकिन कथानक में खास नयापन ना होने की शिकायत भी की। शायद यही वजह रही कि मेकर्स ने दर्शकों का जुड़ाव बनाए रखने के लिए पांचवें सीजन की घोषणा जल्द कर दी।
कुछ दिन पहले ही सीरीज की अभिनेत्री सानविका (रिंकी) ने भी यह हिंट दिया था कि अगला सीजन आएगा। अब यह आधिकारिक हो चुका है।
2026 में आएगा ‘पंचायत सीजन 5’
मेकर्स ने पोस्टर के जरिए यह स्पष्ट कर दिया है कि ‘पंचायत 5’ वर्ष 2026 में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।
TVF (The Viral Fever) द्वारा निर्मित इस सीरीज को चंदन कुमार ने लिखा है और निर्देशन किया है दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने।
पंचायत के चर्चित कलाकार होंगे फिर साथ
‘पंचायत’ सीरीज़ की सबसे बड़ी ताकत इसकी मजबूत स्टारकास्ट और जमीनी कहानी रही है।
‘पंचायत 5’ में ये कलाकार फिर से नजर आएंगे:
- जितेंद्र कुमार – सचिव अभिषेक त्रिपाठी
- नीना गुप्ता – मंजू देवी (ग्राम प्रधान)
- रघुबीर यादव – बृज भूषण दुबे (प्रधान जी)
- फैजल मलिक – प्रह्लाद पांडे (उप प्रधान)
- चंदन रॉय – विकास शुक्ला (ऑफिस सहायक)
- सानविका – रिंकी दुबे
- सुनीता राजवार, पंकज झा, दुर्गेश कुमार और अन्य भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
हालांकि मेकर्स ने संकेत दिया है कि सीजन 5 में कुछ नए बदलाव या ट्विस्ट भी देखने को मिल सकते हैं।
‘पंचायत’ क्यों है खास?
ग्राम पंचायत फुलेरा की जिंदगी, सरकारी तंत्र की सच्चाई और ग्रामीण भारत के सीधे-सादे लेकिन गहरे मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश करती इस सीरीज़ ने देशभर में अपनी खास पहचान बनाई है। हर सीजन ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
अब दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि 2026 में फुलेरा में सचिव जी की जिंदगी में क्या नया मोड़ आता है।