पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में बम विस्फोट, पांच पुलिसकर्मियों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सोमवार को हुए एक बम विस्फोट में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। इस धमाके में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है। हमला पुलिस प्रोटेक्शन टीम को निशाना बनाकर किया गया था, जब बाजौर जिले में चल रहे एंटी पोलियो अभियान की टीम ट्रक में जा रही थी। आईईडी धमाके में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि घायलों को बाजौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हमले के समय जो इलाका निशाना बना, वह बाजौर का मामुंद इलाका है और यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा के पास स्थित है। इस सीमा पर अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के बाद से हमले बढ़ गए हैं।
रविवार को हुए और एक और हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी, जब अज्ञात बंदूकधारियों ने वाहनों पर गोलियां बरसाईं थी। यह हमला पाराचिनार से पेशावर के रास्ते पर हुआ। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
इस इलाके में सांप्रदायिक हिंसा का भी इतिहास है, जो इस हमले को और भी संवादित करता है।