पहलगाम आतंकी हमले का विरोध: अंबाला में उग्र प्रदर्शन, बिरयानी रेहड़ी को किया आग के हवाले — PROTEST AGAINST PAHALGAM ATTACK
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा उफान पर है। इसी कड़ी में शनिवार को हरियाणा के अंबाला जिले के साहा क्षेत्र में लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नेशनल हाईवे के पास बनी एक चिकन बिरयानी की दुकान के सामने खड़ी एक रेहड़ी को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा, एक अन्य रेहड़ी को भी ईंट-पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
दुकानों को बंद कर जताया विरोध
प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों लोग “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए आतंकवाद की कड़ी निंदा कर रहे थे। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आतंकवादियों के साथ सख्ती से निपटना चाहिए और जैसे उन्होंने निर्दोष लोगों को मारा, वैसे ही उनका भी जवाब दिया जाना चाहिए।
यमुनानगर से आए प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़
प्रदर्शन के बीच एक रेहड़ी लगाने वाले के साथ मारपीट की कोशिश भी हुई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप कर उसे भीड़ से सुरक्षित निकाल लिया। साहा थाना प्रभारी कर्मबीर के अनुसार, पहले स्थानीय प्रदर्शनकारी चले गए थे, लेकिन बाद में यमुनानगर की ओर से आए कुछ लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस इस मामले में शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है। अब तक इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
देशभर में गुस्से की लहर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अंबाला के साहा क्षेत्र की यह घटना भी इसी गुस्से का एक उदाहरण है, जहां प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया।