उदयपुर में नूपुर सेनन–स्टेबिन बेन की शादी के फंक्शन शुरू
11 जनवरी को लेंगे सात फेरे, रैफल्स होटल बना भव्य वेडिंग वेन्यू
उदयपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन और अभिनेत्री नूपुर सेनन की शादी के फंक्शन राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो गए हैं। नूपुर सेनन मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। यह रॉयल वेडिंग उदयपुर के लग्जरी होटल रैफल्स में आयोजित की जा रही है, जहां शुक्रवार से शादी से जुड़े कार्यक्रमों का आगाज हो चुका है।
तीन दिनों तक चलेंगे शादी के समारोह
लेकसिटी उदयपुर स्थित होटल रैफल्स को पूरी तरह से वेडिंग वेन्यू में तब्दील कर दिया गया है। शादी के कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेंगे, जिनमें आज और कल मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी आयोजित की जाएंगी। इन निजी समारोहों में पारंपरिक रस्मों के साथ ग्लैमर और म्यूजिक का खास तड़का देखने को मिलेगा।
थीम बेस्ड डेकोरेशन बनी आकर्षण का केंद्र
शादी से पहले ही दोनों परिवार उदयपुर पहुंच चुके थे। 7 जनवरी को कृति सेनन, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन अपने-अपने परिवारों और करीबी रिश्तेदारों के साथ होटल रैफल्स पहुंचे थे। इसके बाद होटल परिसर को अलग-अलग थीम बेस्ड डेकोरेशन से सजाया गया है। हर फंक्शन के लिए अलग थीम रखी गई है।
शादी को पूरी तरह प्राइवेट रखा गया है, ताकि समारोह की गोपनीयता बनी रहे।
11 जनवरी को लेंगे सात फेरे
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी को सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे। इस शाही शादी में बॉलीवुड, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। टीवी अभिनेता हुसैन कुवाजेर्वाला के उदयपुर पहुंचने के बाद चर्चाएं और तेज हो गई हैं। वहीं कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर को भी परिवार के साथ लेकसिटी में देखा गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शादी को लेकर होटल और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। होटल स्टाफ को भी समारोह से जुड़ी किसी भी जानकारी को बाहर साझा न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
हाल ही में हुई थी सगाई
गौरतलब है कि नूपुर सेनन ने हाल ही में स्टेबिन बेन से अपनी सगाई की घोषणा की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थीं। नूपुर सेनन एक अभिनेत्री हैं और वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। वहीं स्टेबिन बेन अपनी सुरीली आवाज के लिए देशभर में मशहूर हैं। ऐसे में यह शादी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री का खास संगम मानी जा रही है।

