मॉनसून सत्र 2025: विपक्ष के हंगामे के बीच अमित शाह ने पेश किए तीन अहम बिल
नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र का आज 20वां दिन बेहद अहम रहा। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक साथ तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए। इनमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों पर गंभीर आपराधिक आरोप लगने की स्थिति में उन्हें पद से हटाने का प्रावधान शामिल है।
गृह मंत्री ने जिन तीन मसौदा कानूनों को सदन में पेश किया, उनमें शामिल हैं—
- संविधान (130वां संशोधन) विधेयक
- केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक
- जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक
विपक्ष का हंगामा
बिलों के विरोध में विपक्षी सांसदों ने सदन में जोरदार हंगामा किया और इन्हें तुरंत वापस लेने की मांग की। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुई।
वहीं, बिहार में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर भी विपक्ष और सरकार के बीच गतिरोध जारी है। मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह प्रदर्शन किया, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही लंबी देर तक स्थगित रही।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेंन रिजिजू ने लगातार हो रहे हंगामे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष चर्चा से बच रहा है।
क्या है मामला?
- गृह मंत्री अमित शाह ने तीन बड़े संशोधन विधेयक पेश किए।
- इनमें पीएम और सीएम को गंभीर आपराधिक आरोपों पर पद से हटाने का प्रावधान प्रमुख है।
- विपक्ष ने बिलों का विरोध करते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की।
- बिहार में एसआईआर प्रक्रिया पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष अड़ा हुआ है।
- लगातार हंगामे से सदन की कार्यवाही प्रभावित हो रही है।