मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का अंतिम संस्कार, अरबाज खान और अर्जुन कपूर समेत अन्य सितारे मौजूद
मुंबई: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का अंतिम संस्कार 12 सितंबर को सांताक्रूज में आयोजित किया गया। इस दुखद मौके पर मलाइका अरोड़ा अपने परिवार के साथ मौजूद रही। उनकी मां, जॉयस अरोड़ा और बेटा अरहान खान भी इस अवसर पर उनके साथ थे।
अंतिम संस्कार के लिए मलाइका अरोड़ा, जॉयस अरोड़ा और अरहान खान घर से निकलते हुए देखे गए। पैपराजी ने इस दुखद घड़ी की कुछ वीडियो क्लिप्स साझा की हैं, जिनमें मलाइका अपनी मां और बेटे के साथ घर से बाहर आते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में जॉयस अरोड़ा की आंखों में आंसू हैं, जबकि अरहान खान उन्हें सहारा देते हुए कार तक ले जाते हैं।
मलाइका अरोड़ा ने अपनी भावनाओं को छुपाने के लिए ब्लैक सनग्लासेस का इस्तेमाल किया।
इस दौरान अरबाज खान, जो मलाइका के पूर्व पति हैं, भी अपनी पत्नी शूरा के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसके अलावा, अर्जुन कपूर और कई अन्य बॉलीवुड सितारे भी इस अवसर पर मलाइका अरोड़ा के समर्थन में मौजूद थे।

करीना कपूर खान ने अपनी बेस्ट फ्रैंड मलाइका और अमृता अरोड़ा के पिता अनिल मेहता के निधन के बाद अपने काम के कमिटमेंट्स को टाल दिया है. उन्होंने इस दुख की घड़ी में मलाइका के साथ कुथ वक्त बिताने का फैसला लिया है. बुधवार की सुबह इस घटना की खबर आई और अरोड़ा परिवार के दुख में साथ खड़े होने के लिए फिल्म इंड्स्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं.

बुधवार को वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पैप्स के व्यवहार की निंदा की है. ‘बवाल’ एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘रोते हुए लोगों के चेहरे के सामने कैमरा तानना सबसे असंवेदनशील बात है. प्लीज, मानवता मत भूलो. ये सोचें कि आप लोग क्या कर रहे हैं या ऐसा करते समय कोई और क्या कर रहा है. मैं समझता हूं कि ये आपका काम है, लेकिन कभी-कभी कोई दूसरा इंसान आपके इस बर्ताव से नाखुश हो सकता है. प्लीज, मानवता दिखाए.’