कोटद्वार साइबर ठगी: OTP लेकर 1 लाख की ठगी, बुलंदशहर से आरोपी गिरफ्तार | PAURI GARHWAL CYBER FRAUD
पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड:
कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति से OTP लेकर एक लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 22 से अधिक बैंक खातों का नेटवर्क सामने आया है, जिनका उपयोग ठगी की रकम को इधर-उधर करने में किया जाता था।
क्या है मामला?
14 अप्रैल 2025 को कोटद्वार निवासी मनोज शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बनकर उनसे OTP मांगा और फिर ₹1,03,000 की रकम उनके खाते से उड़ा ली। मामले में BNS की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज किया गया।
जांच और गिरफ्तारी:
एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर ठगी की राशि के ट्रांजैक्शन को ट्रेस किया। ठगी की रकम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न खातों में ट्रांसफर हुई थी। जांच के बाद आरोपी सुहेल खान, निवासी बुलंदशहर (यूपी), को गिरफ्तार किया गया।
कैसे करता था ठगी?
पूछताछ में सामने आया कि सुहेल खान 12वीं तक पढ़ा है और बीते एक साल से सक्रिय रूप से साइबर ठगी में लिप्त है। उसके नाम पर 22 से अधिक बैंक खाते खुले हुए हैं। वह लगातार अपने पते और मोबाइल नंबर बदलता रहता था ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने साइबर अपराध करने का प्रशिक्षण लिया है।
पौड़ी में साइबर अपराध का ट्रेंड:
2025 में अब तक पौड़ी जिले में 38 साइबर अपराध से जुड़े मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 28 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें से 10 आरोपियों पर BNS की धारा 35(3) के तहत सख्त कार्रवाई हुई है। पुलिस अब तक 1 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की रकम पीड़ितों को वापस दिला चुकी है।
🔒 सावधान रहें, सतर्क रहें
अगर कोई भी अज्ञात व्यक्ति आपको कॉल कर OTP, बैंक डिटेल या CVV नंबर पूछता है, तो तत्काल सतर्क हो जाएं और जानकारी साझा न करें। कोई भी बैंक कभी भी ग्राहक से यह जानकारियाँ फोन पर नहीं मांगता।