‘केसरी चैप्टर 2’ X रिव्यू: नेशनल अवॉर्ड विनिंग है अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस, थिएटर जाने से पहले देखें ऑडियंस के रिएक्शन – KESARI CHAPTER 2 X REVIEW
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 आखिरकार आज 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर को पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है वहीं मेकर्स ने रिलीज से पहले फर्स्ट फैन स्क्रीनिंग आयोजित की थी. जिसमें फिल्म देखने के बाद ऑडियंस के रिएक्शन सामने आ गए हैं. फिल्म को पहले ही कई एक्टर्स और पॉलीटिशियन की तारीफ मिल चुकी है. राणा दग्गुबाती से लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता तक केसरी चैप्टर 2 की सराहना कर चुके हैं. अब आम ऑडियंस के रिएक्शन भी फिल्म पर आ गए हैं. तो अगर आप थिएटर में यह फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो ऑडियंस के रिएक्शन देखकर जाएं.
‘केसरी चैप्टर 2’ एक्स रिव्यू
फर्स्ट फैन स्क्रीनिंग में गई ऑडियंस ने अक्षय कुमार की फिल्म पर अपने-अपने रिव्यू शेयर किए. जिनमें से कई ने थिएटर के वीडियो पोस्ट किए तो कई ने ट्वीट किया. ज्यादातर रिव्यू पॉजीटिव देखने को मिल रहे हैं. कुछ ने अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस की सरहना की तो कुछ ने इसमें खामियां भी निकालीं.