खुल गए बाबा केदारनाथ के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा, 108 क्विंटल फूलों से सजा धाम
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2025 के तहत आज शुक्रवार 2 मई को भगवान शिव के पवित्र धाम केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। सुबह 7 बजे वृष लग्न और मिथुन राशि में विधि-विधान के साथ कपाट खोले गए। इस पावन अवसर पर 15 हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद रहे और बाबा के जयकारों से पूरी घाटी गुंजायमान हो उठी।

भव्य साज-सज्जा और पूजन
केदारनाथ धाम को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया, जिससे मंदिर की भव्यता देखते ही बनती थी। इससे पहले गुरुवार को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंची और भंडार गृह में विराजमान की गई। बाबा की डोली के साथ हजारों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर धाम तक पहुंचे।

पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाटोद्घाटन के मौके पर स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बाबा केदारनाथ की पहली पूजा संपन्न करवाई गई। सीएम ने देशवासियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ में पुनर्निर्माण संभव हो सका।

सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान
सीएम धामी ने बताया कि इस बार की यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए सड़कों, हेलीपैड्स, ट्रैक और अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसका पूरा प्रयास किया गया है।

6 महीने चलेगी चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा अब पूरी तरह से आरंभ होने वाली है। 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुल चुके हैं, वहीं 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। यात्रा अक्टूबर-नवंबर तक चलेगी, जिसके बाद अगले 6 महीने चारों धामों के कपाट बंद रहेंगे।

‘गढ़ भोज’ से होगा यात्रा का औपचारिक शुभारंभ
3 मई को ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप से यात्रा का औपचारिक शुभारंभ ‘गढ़ भोज’ के साथ किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इस भोज में श्रद्धालुओं को पारंपरिक गढ़वाली व्यंजन जैसे भट्ट की दाल और भात परोसे जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को श्रद्धालुओं तक पहुंचाना है।