‘कांतारा चैप्टर 1’ में गुलशन देवैया की एंट्री, कुलशेखर के रूप में दमदार लुक आया सामने
पैन-इंडिया फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर फैंस का इंतजार और भी रोमांचक हो गया है। मेकर्स ने सोमवार को फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी करते हुए बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। गुलशन इस फिल्म में ‘कुलशेखर’ नामक दमदार किरदार निभाने जा रहे हैं।
यह फिल्म साल 2022 की सुपरहिट मूवी ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसे दर्शकों ने रहस्यमयी कहानी, लोककथाओं और शानदार सिनेमैटोग्राफी के कारण खूब पसंद किया था। अब इसके पहले अध्याय में दर्शकों को उस रहस्यमयी दुनिया की जड़ों में झांकने का मौका मिलेगा।
ऋषभ शेट्टी की दमदार वापसी
फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है ऋषभ शेट्टी ने। खास बात यह है कि इस बार भी वे अपने सेंट्रल किरदार को पर्दे पर दोबारा निभाते नज़र आएंगे। मेकर्स का कहना है कि यह प्रीक्वल कांतारा यूनिवर्स को और ज्यादा विस्तार देगा और दर्शकों को एक गहरी भावनात्मक और आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाएगा।
लोककथा, आस्था और विजुअल ट्रीट का संगम
पहली फिल्म की तरह इस बार भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ में दर्शकों को भव्य विजुअल्स देखने को मिलेंगे। सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी अरविंद एस. कश्यप के हाथों में है, जबकि म्यूजिक देंगे बी. अजनिश लोकनाथ, जिन्होंने पिछली फिल्म की धुनों से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
होम्बले फिल्म्स का बड़ा प्रोजेक्ट
यह फिल्म विजय किरगंदूर के प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। यह वही प्रोडक्शन कंपनी है जिसने KGF और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। ऐसे में ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
गुलशन देवैया के लुक पर चर्चा
गुलशन देवैया का कुलशेखर लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। अब फैंस के मन में यह सवाल है कि उनका किरदार इस रहस्यमयी यूनिवर्स को किस दिशा में आगे ले जाएगा।
रिलीज़ डेट और भाषाएं
फिल्म का ग्रैंड वर्ल्डवाइड रिलीज़ 2 अक्टूबर 2025 को होगा। यह मूवी कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और इंग्लिश समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी।