जुलाई 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ‘सैयारा’ से लेकर ‘महावतार नरसिम्हा’ तक टॉप 10 फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं और दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करती हैं. लेकिन जुलाई 2025 का महीना अब तक का सबसे कमाऊ महीना साबित हुआ है.
ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ जुलाई में रिलीज हुई फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1430 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कमाई की है. इसमें सबसे ज्यादा योगदान ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ का रहा, जिन्होंने मिलकर लगभग 45% कलेक्शन अपने नाम किया.
7 महीनों की कमाई
जनवरी से जुलाई 2025 तक इंडियन बॉक्स ऑफिस ने अब तक 7175 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो पिछले साल 2024 के मुकाबले करीब 22% ज्यादा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2025 का कुल कलेक्शन 12,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकता है और 2023 का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
जुलाई 2025 की टॉप 10 कमाऊ फिल्में (घरेलू बॉक्स ऑफिस)
- सैयारा – ₹392 करोड़
- महावतार नरसिम्हा – ₹259 करोड़
- जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ – ₹125 करोड़
- हरी हरा वीरा मल्लू – ₹102 करोड़
- सू फ्रॉम सो – ₹85 करोड़
- थलाइवन थलाइवा – ₹72 करोड़
- किंगडम – ₹65 करोड़
- मेट्रो… इन दिनों – ₹62 करोड़
- सुपरमैन – ₹61 करोड़
- द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स – ₹43 करोड़
हॉलीवुड फिल्मों का दबदबा
जुलाई 2025 की कमाई लिस्ट में हॉलीवुड की 3 फिल्में भी शामिल रहीं – जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ, सुपरमैन और द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स.
भाषा के आधार पर देखें तो जुलाई की कमाई में सबसे बड़ा हिस्सा हिंदी फिल्मों (40%) का रहा, इसके बाद तेलुगू (19%), तमिल (15%), हॉलीवुड (12%), मलयालम (8%) और अन्य भाषाओं का 6% योगदान रहा.
अब तक 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म
साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ रही है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 601 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. ‘सैयारा’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
वहीं हाल ही में रिलीज हुई दो बड़ी फिल्में ‘वॉर 2’ और ‘कूली’ भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन इनके लिए 600 करोड़ के क्लब में शामिल होना आसान नहीं होगा.