एशियाई देश ने पर्यटकों को दी बड़ी सौगात, अब मिलेगी मुफ्त हवाई यात्रा! जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा
यूरोप के लक्ज़मबर्ग में सार्वजनिक परिवहन मुफ्त होने की खबरें आपने जरूर पढ़ी होंगी, लेकिन अब एशिया का एक देश इससे भी एक कदम आगे बढ़ गया है। इस देश ने विदेशी पर्यटकों को मुफ्त हवाई यात्रा देने का ऐलान किया है, वो भी देश के 60 से अधिक पर्यटन स्थलों में से किसी एक पर जाने के लिए।
यह कदम उठाया है जापान ने। जापान की सरकारी विमानन कंपनी Japan Airlines (JAL) ने घोषणा की है कि उनके देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों को फ्री डोमेस्टिक फ्लाइट की सुविधा दी जाएगी।
किन्हें मिलेगा मुफ्त हवाई यात्रा का लाभ?
Japan Airlines के मुताबिक, वे विदेशी पर्यटक जिन्होंने JAL से इंटरनेशनल राउंड ट्रिप टिकट बुक किया है, उन्हें जापान में किसी एक गंतव्य तक एकतरफा हवाई यात्रा मुफ्त मिलेगी। देशभर में 60 से ज्यादा टूरिस्ट डेस्टिनेशन शामिल किए गए हैं, जिनमें से किसी एक को चुना जा सकता है।
इस ऑफर का मकसद क्या है?
इस योजना का उद्देश्य पर्यटन को संतुलित करना है। 2024 में जापान में रिकॉर्ड 3.69 करोड़ विदेशी पर्यटक पहुंचे, जिनमें से ज्यादातर केवल टोक्यो, ओसाका और क्योटो जैसे बड़े शहरों तक ही सीमित रहे। इस वजह से वहां भीड़भाड़ और स्थानीय असुविधाएं बढ़ गईं। अब पर्यटकों को देश के अन्य खूबसूरत और अनदेखे हिस्सों की ओर आकर्षित किया जाएगा।
सिर्फ मार्केटिंग नहीं, टूरिज्म मैनेजमेंट है ये
Japan Airlines ने साफ कहा है कि यह कोई प्रमोशनल ऑफर नहीं, बल्कि स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने और भीड़ को कम करने की रणनीति का हिस्सा है। इससे न सिर्फ पर्यटकों को जापान की विविधता देखने का मौका मिलेगा, बल्कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों को भी आर्थिक फायदा पहुंचेगा।