Jaat Box Office Collection Day 4: Hit or Flop ?
सनी देओल ने गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और अब जाट के जरिए उन्होंने दो साल बाद बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा आमने-सामने नजर आ रहे हैं। फिल्म में राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। वहीं रेजिना कैसंड्रा ने लेडी विलेन बनकर दर्शकों को खासा प्रभावित किया है।
ओपनिंग डे पर जाट की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला। हालांकि चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है।
चौथे दिन का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने रिलीज के चौथे दिन केवल 0.19 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं और शाम तक इनमें बदलाव संभव है। इस तरह फिल्म अब तक कुल 26.69 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है।
अब तक का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन:
- पहला दिन: ₹9.5 करोड़
- दूसरा दिन: ₹3.3 करोड़
- तीसरा दिन: ₹10 करोड़
- चौथा दिन: ₹0.19 करोड़
- कुल कमाई: ₹26.69 करोड़
100 करोड़ के बजट में बनी जाट के लिए आने वाले दिनों में खासतौर पर वीकेंड की कमाई अहम होगी। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अपने पहले रविवार को कैसा प्रदर्शन करती है।
आगे किन फिल्मों में नजर आएंगे सनी देओल?
जाट के बाद सनी देओल जल्द ही आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा और शबाना आजमी भी होंगी। इसके अलावा, वह बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 में भी दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और परमवीर चीमा जैसे कलाकार होंगे।