भारत ने शोएब अख्तर समेत 16 पाकिस्तानी YouTube चैनल किए बैन, देंखे पूरी लिस्ट – PAK YOUTUBE CHANNELS BLOCKED
भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कुल 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया है।
ये सभी चैनल भड़काऊ, फर्जी और भारत विरोधी सामग्री प्रसारित करने के आरोप में ब्लॉक किए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन चैनलों का कुल मिलाकर लगभग 63 मिलियन सब्सक्राइबर्स का बड़ा नेटवर्क था, जो भारत के खिलाफ दुष्प्रचार और सांप्रदायिक तनाव फैलाने में सक्रिय थे।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई के पीछे केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशें थीं, जिसने इन चैनलों की गतिविधियों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। प्रतिबंधित यूट्यूब चैनलों में पाकिस्तान के कुछ बड़े मीडिया नेटवर्क भी शामिल हैं, जैसे कि डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, जियो न्यूज, रफ्तार और सुनो न्यूज। इन चैनलों पर भारत के संवेदनशील मुद्दों पर भ्रामक खबरें फैलाने और गलत सूचनाओं के माध्यम से देश में अस्थिरता फैलाने के प्रयास करने का आरोप है।
इसके अलावा, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी इस प्रतिबंध की चपेट में आ गया है। शोएब अख्तर के अलावा कई जाने-माने पाकिस्तानी पत्रकारों और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स जैसे इरशाद भट्टी, अस्मा शिराजी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनलों को भी ब्लॉक कर दिया गया है। अन्य प्रतिबंधित यूट्यूब चैनलों में द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, उजैर क्रिकेट और रजी नामा शामिल हैं।
सरकार का कहना है कि यह कदम देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने और देश विरोधी तत्वों द्वारा डिजिटल माध्यमों पर किए जा रहे दुष्प्रचार पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। इस कार्रवाई के बाद भारत ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वह देश की अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा।