हेरा फेरी 3 के सेट से दिल को खुश कर देने वाली फोटो आई है
ये तस्वीर देखने के लिए हम सब तरस गए थे. साल 2006 के बाद से हम इस तस्वीर का इंतजार कर रहे थे. और आज 16 साल के बाद हमें ये सौभाग्य मिला की हमें राजू, शाम और बाबू राव एक फ्रेम में एक साथ दिखे.
अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी के तीसरे पार्ट की शूटिंग 21फरवरी से शुरु हो चुकी है.
सेट से अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जो तस्वीर सामने आई है उसे देख कर सोशल मीडिया पर लोग फूले नहीं समा रहे हैं.
फैंस लिख रहे हैं की इन तीनों को साथ में देखने के लिए उनकी आंखें तरस गई थीं. और तरसेंगी भी क्यों नहीं इस तिकड़ी ने जितने साफ सुथरे तरीके से हमें परिवार के बीच हंसने और ठहाके लगाने का जो मौका दिया है… शायद ही ऐसा काम किसी दूसरी फिल्म ने किया हो .
अब फिल्म के बारे में भी कुछ जान लीजिए… कहा ये जा रहा है की फिल्म अगले साल यानी 2024 तक रिलीज हो जाएगी… हालांकी अभी कोई डेट तय नहीं हुई है लेकिन जिस बेसब्री से फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं उसे देखते हुए तो यही कहा जा सकता है की फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड जरूर तोड़ने हैं.
क्योंकी हेरा फेरी सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये एक इमोशन है. जिससे देश के करोड़ों लोगों की यादें जुड़ी हुई हैं.