भारत-पाकिस्तान तनाव: मावरा होकेन के बयान पर हर्षवर्धन राणे का पलटवार — ‘इतनी नफरत…’
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने एक बार फिर अपनी पाकिस्तानी को-एक्ट्रेस मावरा होकेन के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में मावरा ने भारत और भारतीय सेना को लेकर आपत्ति जनक बयान दिया था, जिस पर हर्षवर्धन ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर पलटवार किया।
मावरा होकेन का बयान:
मावरा ने हर्षवर्धन के बारे में कहा था कि “यह देखकर बहुत दुख हुआ, जिस शख्स का मैं कभी सम्मान करती थी, वह अब मीडिया अटेंशन पाने के लिए मौजूदा हालात का इस्तेमाल कर रहा है।” मावरा ने यह भी कहा कि हर्षवर्धन को बस मीडिया कवरेज की पड़ी है, जबकि भारत पर हमला हो रहा है और निर्दोष लोगों की जान जा रही है।
हर्षवर्धन का पलटवार:
हर्षवर्धन ने मावरा के बयान को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह पर्सनल अटैक करने की कोशिश लग रही है। सौभाग्य से मेरे पास इस तरह के हमलों को सहन करने की क्षमता है, लेकिन मेरे देश की गरिमा पर हमला करने के लिए मैं बिल्कुल भी सहनशील नहीं हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं उन व्यक्तियों के साथ काम नहीं करना चाहता जो मेरे देश के कामों को ‘कायरतापूर्ण’ कहते हैं।”
मावरा के बयान में नफरत:
हर्षवर्धन ने मावरा के बयान में नफरत और पर्सनल हमले होने की बात भी उठाई। उन्होंने कहा, “मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया और न ही उनका व्यक्तिगत अपमान किया। मैं एक महिला की गरिमा पर हमला नहीं करना चाहता था।”
फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ और भविष्य की स्थिति:
हर्षवर्धन ने यह भी कहा था कि अगर मावरा ‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा बनती हैं, तो वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। मावरा ने इसे हर्षवर्धन का पीआर स्ट्रैटेजी करार दिया था। इसके बाद निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ बयानबाजी की आलोचना की और कहा कि अब से किसी भी भारतीय प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम नहीं किया जाना चाहिए।
सनम तेरी कसम (2016) हर्षवर्धन और मावरा का बॉलीवुड डेब्यू था। हालांकि फिल्म ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन इसकी री-रिलीज ने इसे सफलता दिलाई।