‘सिकंदर’ से ‘वॉर 2’ तक, 2025 की ये बिग बजट फिल्में रहीं बुरी तरह फेल
भारी हाइप, बड़े सितारे… फिर भी दर्शकों ने पीटा माथा
साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और दिसंबर आधा गुजर चुका है। एंटरटेनमेंट के लिहाज से यह साल न तो 2024 जितना धमाकेदार रहा और न ही 2023 जैसा यादगार। हर साल की तरह 2025 में भी कई ऐसी बिग बजट और मेगा स्टारर फिल्में आईं, जिनसे दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजा बिल्कुल उल्टा निकला। ‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया’ वाली कहावत इन फिल्मों पर पूरी तरह फिट बैठती है।
इस साल सलमान खान, कमल हासन, राम चरण और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल रहीं। ईयर-एंडर स्पेशल में जानते हैं 2025 की उन महाफ्लॉप फिल्मों के बारे में, जिन्हें देखकर दर्शकों ने माथा पकड़ लिया।
🎬 गेम चेंजर (रिलीज: 10 जनवरी 2025)
साल की शुरुआत ही एक बड़े झटके से हुई। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गेम चेंजर’ को टॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक शंकर ने बनाया था। करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के गानों पर ही 75 करोड़ खर्च हुए थे।
हालांकि, फिल्म भारत में सिर्फ 131.17 करोड़ और वर्ल्डवाइड 186.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई। आईएएस ऑफिसर की कहानी पर बनी यह फिल्म राम चरण के करियर की महाफ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई।
🎬 सिकंदर (रिलीज: 28 मार्च 2025)
ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की ‘सिकंदर’ को साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा था। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह पिट गई।
करीब 200 करोड़ के बजट में बनी ‘सिकंदर’ भारत में 108.7 करोड़ और वर्ल्डवाइड 182 करोड़ रुपये ही कमा सकी और साल की महाफ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई।
🎬 ठग लाइफ (रिलीज: 5 जून 2025)
कमल हासन, सिलंबरसन और तृष्णा कृष्णन स्टारर ‘ठग लाइफ’ को मणिरत्नम जैसे दिग्गज निर्देशक ने बनाया था, लेकिन यह फिल्म भी दर्शकों को निराश कर गई।
200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने भारत में सिर्फ 48 करोड़ और वर्ल्डवाइड 97.25 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया। ‘विक्रम’ जैसी हिट के बाद आई यह फिल्म कमल हासन के करियर की डिजास्टर साबित हुई।
🎬 सन ऑफ सरदार 2 (रिलीज: 1 अगस्त 2025)
13 साल बाद अजय देवगन और संजय दत्त की सुपरहिट कॉमेडी ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल आया। पोस्टर और ट्रेलर से फिल्म दमदार लग रही थी, लेकिन रिलीज के बाद असलियत सामने आ गई।
100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 44.9 करोड़ और वर्ल्डवाइड 65.8 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया।
🎬 वॉर 2 (रिलीज: 14 अगस्त 2025)
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को साल का सबसे बड़ा कोलैब माना जा रहा था। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई, लेकिन पहली ‘वॉर’ जैसा जादू नहीं चला।
350–400 करोड़ के भारी बजट में बनी फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 240.5 करोड़ और वर्ल्डवाइड 360.7 करोड़ रुपये कमाए, जो बजट के मुकाबले कम रहे। नतीजतन, फिल्म को फ्लॉप का टैग मिला।
🎬 2025 की अन्य फ्लॉप फिल्में
IMDb और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में कई और फिल्में भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। इनमें शामिल हैं—
कंगना रनौत की इमरजेंसी, सिद्धार्थ मल्होत्रा–जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी, शाहिद कपूर की देवा, काजोल की मां, टाइगर श्रॉफ की बागी 4, धड़क 2, मालिक, फतेह, द बंगाल फाइल्स, बडास रविकुमार, हरि हरा वीरा मल्लू, मेरे हसबैंड की बीवी, आजाद, लवयापा, ग्राउंड जीरो, द भूतनी और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव जैसी फिल्में शामिल हैं।

