गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, CCTV में दिखे तीन नकाबपोश बदमाश
यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार तड़के सनसनीखेज फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनके सेक्टर-57 स्थित आवास पर करीब 25-30 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।
घटना के समय घर पर मौजूद था परिवार
फायरिंग के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनका परिवार अंदर था। एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने बताया, “करीब 25-30 राउंड फायरिंग हुई। घटना के दौरान मैं सो रहा था। पुलिस प्रशासन अपना काम बखूबी कर रहा है।” CCTV फुटेज में तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से दो स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने पुष्टि की कि सुबह करीब 5:30 बजे तीन हमलावरों ने एल्विश के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं और तलाशी अभियान जारी है।
हाल ही में कानूनी मामले में मिली थी राहत
गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाई थी। इस मामले में उन पर सांप के जहर और नशीले पदार्थों की सप्लाई का आरोप है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहले उनकी याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने शीर्ष अदालत का रुख किया था।