JAPAN में भूकंप के झटके, 6.3 मापी गई तीव्रता
गुरुवार को JAPAN में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसके बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर भागे। एक के बाद एक कई झटकों का अनुभव किया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक जापान के कुरील द्वीप समूह में रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता मांपी गई। भूकंप में किसी के हताहत होने की अबतक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लोग चिंतित हैं और घरों से बाहर निकल गए हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की वजह से सुनामी की आशंका से इनकार किया है। भूकंप की गहराई धरती के 10 किलोमीटर अंदर बताई गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का पहला झटका गुरुवार को कुरिल द्वीप पर दोपहर 2.45 मिनट पर जबकि भूकंप का दूसरा झटका दोपहर लगभग 3.07 बजे दर्ज किया गया।