WATCH: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में पहुंचे अमित शाह सहित कई बड़े नेता, भाषण देते हुए भावुक होकर रो पड़ीं हेमा मालिनी
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए 11 दिसंबर को दिल्ली स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक भावपूर्ण प्रार्थना सभा आयोजित की गई। देओल परिवार द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देश के कई बड़े राजनेता और फिल्मी हस्तियाँ शामिल हुईं। कार्यक्रम में धर्मेंद्र की पत्नी व दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी, उनकी बेटी ईशा देओल, और परिवार के अन्य सदस्य भावुक नजर आए।
अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे श्रद्धांजलि देने
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रार्थना सभा में पहुंचे और धर्मेंद्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने हेमा मालिनी से मुलाकात कर दुख जताया। शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा :
“धर्मेंद्र जी ने अपनी अभिनय प्रतिभा से देशवासियों के दिलों में अमिट स्थान बनाया। उनकी अदाकारी भाषा और क्षेत्र की सीमाओं से परे जाकर जन-जन में बस गई। भारतीय सिनेमा को इस महान अभिनेता की कमी हमेशा खलेगी। आज उनकी श्रद्धांजलि सभा में उनके स्मरण में नमन किया।”
प्रार्थना सभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई राजनीतिक नेता मौजूद रहे।
कंगना रनौत भी पहुंचीं, हेमा मालिनी के पास बैठ भावुक संवाद
बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत भी श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। धर्मेंद्र को नमन करने के बाद कंगना सीधे हेमा मालिनी के पास गईं, उनके चरणों के पास बैठीं और हल्की-फुल्की बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी।
हेमा मालिनी का भावुक संबोधन, फूट-फूटकर रो पड़ीं
कार्यक्रम के दौरान जब हेमा मालिनी मंच पर आईं, तो पूरा हॉल स्तब्ध होकर उन्हें सुनता रहा। बोलते-बोलते वे भावुक हो गईं और रो पड़ीं। उन्होंने कहा—
“मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी में ऐसा दिन आएगा, जब मुझे धरम जी के लिए प्रार्थना सभा आयोजित करनी पड़ेगी। दुनिया उनके जाने पर शोक मना रही है, लेकिन मेरे लिए यह एक असहनीय सदमा है… एक ऐसे साथी का खोना जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा।”
परिवार ने मिलकर आयोजित किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम
यह प्रार्थना सभा हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल, और दामाद वैभव वोहरा के साथ मिलकर आयोजित की। ईशा देओल के पूर्व पति और व्यवसायी भरत तख्तानी भी इस गंभीर अवसर पर शामिल हुए।
भावनाओं से भरी इस प्रार्थना सभा में धर्मेंद्र के प्रति अपार प्रेम और सम्मान साफ झलक रहा था। उनकी यादों और योगदान को याद करते हुए कई लोगों की आँखें नम हो गईं।

