देहरादून एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट: आज से शुरू होगा मकानों पर निशान लगाने का काम, प्रभावित होंगे ढाई हजार से अधिक घर
देहरादून शहर में ट्रैफिक समस्याओं से निपटने के लिए शुरू हो रहे एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के तहत आज से रिस्पना पुल और कारगी चौक से मकानों पर निशान लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इस परियोजना के कारण ढाई हजार से ज्यादा मकान प्रभावित होंगे, जिनमें से अधिकांश कच्चे और पक्के मकान इस परियोजना की जद में आ रहे हैं।
प्रोजेक्ट का उद्देश्य:
देहरादून शहर में 2050 तक ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए 61 हजार करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड फोरलेन सड़कों का निर्माण शुरू होने जा रहा है। यह दोनों एलिवेटेड सड़कें रिस्पना और बिंदाल नदियों पर बनाई जाएंगी। बिंदाल नदी पर यह सड़क कारगी चौक से लेकर मैक्स हॉस्पिटल तक 15 किलोमीटर लंबी होगी, जबकि रिस्पना नदी पर यह सड़क विधानसभा के पास रिस्पना पुल से आईटी पार्क नागल ब्रिज तक 11 किलोमीटर लंबी होगी।
प्रोजेक्ट की स्थिति:
इस परियोजना की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा चुकी है और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले इस प्रोजेक्ट का सोशल इंपैक्ट असेसमेंट भी किया गया था। अब निर्माण से पहले भूमि सत्यापन का काम भी शुरू हो गया है। इसके अलावा, सरकारी विभागों की संपत्तियों को हटाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।
अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि, रिस्पना और बिंदाल नदियों पर बन रही इन एलिवेटेड सड़कों के लिए आज से सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि 2,614 मकान इस परियोजना से प्रभावित होंगे, जिनमें 1,120 मकान रिस्पना नदी और 1,494 मकान बिंदाल नदी के आसपास स्थित हैं।
प्रोजेक्ट की गति:
इस एलिवेटेड रोड पर वाहनों की औसत रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसमें रिस्पना पुल से आईटी पार्क नागल ब्रिज तक 11 किलोमीटर की सड़क पर दो जंक्शन और बिंदाल नदी पर 15 किलोमीटर लंबी सड़क पर तीन जंक्शन होंगे। यह सड़कें देहरादून शहर की ट्रैफिक समस्या का हल होंगी।
2050 तक ट्रैफिक से राहत:
इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य देहरादून में 2050 तक ट्रैफिक दबाव से राहत दिलाना है। रिस्पना नदी पर बनने वाली सड़क पर लगभग 9,500 पैसेंजर कार यूनिट (PCU) और बिंदाल नदी पर बनने वाली सड़क पर करीब 11,000 पैसेंजर कार यूनिट (PCU) ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

भूमि अधिग्रहण:
इस प्रोजेक्ट के लिए 16 मोहल्लों में बिंदाल नदी के आसपास और 11 मोहल्लों में रिस्पना नदी के आसपास भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इससे 560 कच्चे और 334 पक्के मकान प्रभावित होंगे। वहीं, रिस्पना नदी के 11 मोहल्लों में 399 कच्चे और 771 पक्के मकान जद में आएंगे।

सारांश:
यह एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट देहरादून शहर की भारी ट्रैफिक समस्या को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हालांकि, इस प्रोजेक्ट के तहत कई मकान प्रभावित होंगे, लेकिन यह दीर्घकालिक दृष्टि से शहर को ट्रैफिक जाम से राहत देगा और आने वाले वर्षों में यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करेगा।