जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के DA में मामूली बढ़ोतरी की संभावना, 2% से भी कम रह सकता है इज़ाफा
1.2 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। जुलाई 2025 में मिलने वाली अगली महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) बढ़ोतरी उम्मीद से काफी कम रह सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बढ़ोतरी 2% से भी कम हो सकती है, और कुछ हालातों में शून्य भी रह सकती है।
पिछली बढ़ोतरी सबसे कम
मार्च 2025 में केंद्र सरकार ने DA और DR (Dearness Relief) में सिर्फ 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 55% हो गया। यह वृद्धि पिछले 78 महीनों में सबसे कम थी, जबकि पहले की तुलना में आमतौर पर 3% से 4% की बढ़ोतरी देखने को मिलती थी।
AICPI आंकड़े गिरावट की ओर
DA की गणना AICPI-IW (All India Consumer Price Index – Industrial Workers) के आंकड़ों के आधार पर की जाती है। जनवरी 2025 में यह सूचकांक 143.2 पर था, फरवरी में गिरकर 142.8 और मार्च में हल्की बढ़त के साथ 143.0 पर पहुंचा। लेकिन अब भी अप्रैल, मई और जून के आंकड़े आना बाकी हैं, जिन पर जुलाई 2025 से लागू होने वाला नया DA निर्भर करेगा।
महंगाई दर भी ऐतिहासिक गिरावट पर
मार्च 2025 में खुदरा महंगाई दर (CPI-based inflation) घटकर 3.34% रह गई, जो पिछले 5 वर्षों में सबसे निचला स्तर है। अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो AICPI में तेजी की संभावना कम होगी, जिससे DA में वृद्धि सीमित रह सकती है।
7वें वेतन आयोग की अंतिम समीक्षा
गौर करने वाली बात यह भी है कि जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए होने वाला यह DA संशोधन 7वें वेतन आयोग का अंतिम संशोधन होगा, क्योंकि इसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में कर्मचारी उम्मीद कर रहे थे कि इस बार अच्छी बढ़ोतरी मिलेगी, लेकिन आर्थिक संकेतक निराशाजनक तस्वीर दिखा रहे हैं।
क्या हो सकता है आगे?
अगर AICPI आंकड़े बढ़ते हैं, तो अधिकतम 3% तक की वृद्धि संभव है। लेकिन यदि गिरावट जारी रही, तो जुलाई 2025 में सिर्फ 1% या 2% से भी कम DA बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में भारी निराशा फैल सकती है।