एडवांस बुकिंग में रजनीकांत की ‘कूली’ ने छोड़ा ‘वॉर 2’ को पीछे, 14 अगस्त की टक्कर पर नजरें
स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की भिड़ंत होने जा रही है — सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कूली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’। शुरुआती आंकड़े साफ दिखा रहे हैं कि रजनीकांत की स्टार पावर के सामने ‘वॉर 2’ को चुनौती मिल रही है।
‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग
यशराज फिल्म्स ने 10 अगस्त से ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 14 अगस्त को रिलीज होगी।
- 10 अगस्त दोपहर 12 बजे तक 10,403 टिकटें बिक चुकी थीं, जिससे ₹37.92 लाख की कमाई हुई।
- हिंदी 2D वर्जन ने सबसे ज्यादा ₹34.85 लाख, तमिल ने ₹1.34 लाख और तेलुगु ने ₹84,380 कमाए।
- प्रीमियम फॉर्मेट हिंदी IMAX 2D ने सिर्फ 97 टिकटों में ₹87,690 कमाए।
- कुल ग्रॉस कलेक्शन ब्लॉक सीटों समेत ₹1.33 करोड़ रहा।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ का सीक्वल है, जो YRF स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाती है। इस बार एजेंट विक्रम (ऋतिक रोशन) का सामना कबीर (जूनियर एनटीआर) से होगा। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं।
‘कूली’ की एडवांस बुकिंग
लोकेश कनगराज निर्देशित ‘कूली’ ने बुकिंग में पहले ही बड़ा अंतर बना लिया है।
- 10 अगस्त दोपहर 12 बजे तक 5,01,956 टिकटें बिक चुकी थीं, जिससे ₹10.42 करोड़ की कमाई हुई।
- सिर्फ तमिल वर्जन ने 4,98,304 टिकटों से ₹10 करोड़ से ज्यादा जुटाए।
- हिंदी ने 3,012 टिकटों से ₹5.83 लाख, तेलुगु ने ₹1.48 लाख और कन्नड़ ने ₹42,150 कमाए।
- ब्लॉक सीटों समेत कुल ग्रॉस कलेक्शन ₹16.53 करोड़ हो चुका है।
‘कूली’ में रजनीकांत एक उम्रदराज लेकिन साहसी सोने के तस्कर देवा के रूप में नजर आएंगे, जो अपने पुराने माफिया गिरोह को फिर से जिंदा करता है। फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और आमिर खान (स्पेशल कैमियो) भी शामिल हैं।
बॉक्स ऑफिस मुकाबला
‘कूली’ की रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग और ‘वॉर 2’ के बढ़ते आंकड़ों के बीच अब सभी की निगाहें 14 अगस्त पर हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की जोड़ी रजनीकांत के करिश्मे को चुनौती दे पाएगी या नहीं।