कांग्रेस करेगी SIR प्रक्रिया की बड़ी समीक्षा, 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में तैयारियों पर मंथन
बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब और अधिक सतर्क हो गई है. पार्टी 18 नवंबर को 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की तैयारियों की व्यापक समीक्षा करेगी. इसके लिए एआईसीसी प्रभारी, संबंधित राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक बुलाई गई है.
51 करोड़ से अधिक मतदाता होंगे प्रभावित
बिहार के लगभग 8 करोड़ मतदाताओं के बाद, SIR प्रक्रिया के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
इसके अलावा अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के साथ कुल 51 करोड़ मतदाता, 321 जिलों और 1,843 विधानसभा क्षेत्रों में यह प्रक्रिया लागू होगी.
कांग्रेस बूथ एजेंटों को देगी विशेष प्रशिक्षण
पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस SIR की पूरी निगरानी के लिए अपने बूथ-स्तरीय एजेंटों (BLA) को प्रशिक्षित करने की तैयारी कर रही है.
पार्टी का आरोप है कि बिहार में हुई कथित अनियमितताओं—जहां विपक्ष के मुताबिक 47 लाख वोट लिस्ट से हटाए गए—इसी प्रक्रिया का परिणाम थीं, जिसके कारण इंडिया ब्लॉक को बड़ा नुकसान हुआ.
कांग्रेस अब दूसरे राज्यों में ऐसी स्थिति दोहराए जाने से रोकने के लिए सतर्क हो गई है और अपने क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर वोटर लिस्ट संशोधन पर कड़ी नजर रखने की योजना बना रही है. विपक्ष का आरोप है कि यह पूरी प्रक्रिया केंद्र सरकार के इशारे पर की जा रही है.
राहुल गांधी भी होंगे आक्रामक अभियान का हिस्सा
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जिन्होंने बिहार में SIR के खिलाफ यात्रा निकाली थी, इस मुद्दे पर आक्रामक रणनीति अपनाने के पक्ष में हैं.
महीने के अंत में दिल्ली में विपक्ष की एक बड़ी संयुक्त रैली आयोजित करने की भी तैयारी चल रही है.
इंडिया ब्लॉक को दक्षिण और बंगाल में चिंता बढ़ी
बिहार के अनुभव के बाद इंडिया ब्लॉक को आशंका है कि आने वाले चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु में भी यही रणनीति अपनाई जा सकती है.
इन राज्यों में 2026 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और गुजरात में 2027 में चुनाव होने हैं.
DMK भी SIR के खिलाफ सक्रिय
तमिलनाडु कांग्रेस के प्रभारी गिरीश चोडनकर ने बताया कि पार्टी अपने BLA को SIR प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए विस्तार से प्रशिक्षित कर रही है.
कांग्रेस की सहयोगी DMK पहले ही SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुकी है और मतदाता सूची की निगरानी के लिए एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च कर चुकी है.
इसी बीच, अभिनेता विजय की नई राजनीतिक पार्टी भी तमिलनाडु में SIR का खुलकर विरोध कर रही है.

