‘डंकी’ और ‘सालार’ की टक्कर: एडवांस बुकिंग में सालार ने शाहरुख को पीछे छोड़ा
फिल्म ‘डंकी’ और ‘सालार’ 21 और 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, और इस बीच सालार ने 2.4 करोड़ रुपए की अधिक कमाई कर ‘डंकी’ को पीछे कर दिया है।
फिल्म ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में अबतक 12.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और 5,77,406 टिकट बिके हैं। इसके खिलाफ, ‘डंकी’ ने 10.26 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसमें 3,60,508 टिकट शामिल हैं। इसके अलावा ‘सालार’ के तेलुगु वर्जन ने 3,82,617 टिकट बिकाए हैं, जो सभी भाषाओं में कुल 8.78 करोड़ का कलेक्शन करते हैं।
मुख्य बातें:
- ‘सालार’ और ‘डंकी’ की टक्कर में सालार ने एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई की है, जिससे इस फिल्म को दर्शकों की प्रियता प्राप्त हो रही है।
- ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में 12.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जिसमें तेलुगु वर्जन ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
- ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग में कमाई 10.26 करोड़ रुपए हो गई है, जिसमें हिंदी बेल्ट में भी अच्छा प्रदर्शन है।
सालार के साथ डंकी के स्क्रीन शेयर का फैसला:
- डंकी की टीम ने डिस्ट्रीब्यूटर्स से कहा है कि वे सालार के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहते हैं।
- इसका मतलब है कि दोनों फिल्में सारे थिएटर्स में एक साथ नहीं दिखाई जाएंगी, और सालार को पहले मिलेगी जबकि डंकी को ठीक बाद में रिलीज किया जाएगा।