डॉन के निर्देशक चंद्र बरोट का निधन, अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर ने दी श्रद्धांजलि
‘डॉन’ जैसी आइकॉनिक फिल्म देने वाले निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कई वर्षों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़ित थे और बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
उनकी पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की पुष्टि की। इससे पहले चंद्र बरोट को जसलोक अस्पताल में भी भर्ती किया गया था।

अमिताभ बच्चन भावुक, बोले- “बहुत मुश्किल है…”
महानायक अमिताभ बच्चन ने चंद्र बरोट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने टम्बलर व्लॉग पर लिखा:
“एक और, एक और दुखद क्षण। मेरे प्रिय मित्र और ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का आज सुबह निधन हो गया। इस क्षति को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। वह सिर्फ निर्देशक नहीं थे, वह मेरे पारिवारिक मित्र भी थे। मैं बस प्रार्थना कर सकता हूं।”
फरहान अख्तर ने भी जताया दुख
‘डॉन’ के रीमेक डायरेक्टर फरहान अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“यह जानकर दुख हुआ कि OG डॉन के निर्देशक अब हमारे बीच नहीं रहे। चंद्र बरोट जी की आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।”
https://www.instagram.com/p/DMUeZsaiueP/?utm_source=ig_web_copy_link
चंद्र बरोट का फिल्मी सफर
- चंद्र बरोट ने अपने करियर की शुरुआत मनोज कुमार के सहायक निर्देशक के रूप में की थी।
- उन्होंने ‘पूरब और पश्चिम, शोर और रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्मों में सहयोग किया।
- ‘रोटी कपड़ा और मकान’ की शूटिंग के दौरान ही उनकी अमिताभ बच्चन और जीनत अमान से दोस्ती हुई।
- 1978 में उन्होंने अमिताभ बच्चन स्टारर ‘डॉन’ से डायरेक्शन की शुरुआत की।
हालांकि यह फिल्म शुरू में फ्लॉप मानी गई थी, लेकिन बाद में यह ब्लॉकबस्टर बन गई। फिल्म की अपार सफलता के चलते शाहरुख खान के साथ इसके रीमेक और सीक्वल बने, जिन्हें फरहान अख्तर ने निर्देशित किया।
फिल्म ‘डॉन’ की विरासत
- 2006 में आया डॉन रीमेक (शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा)
- 2011 में आया सीक्वल डॉन 2
- तीसरे पार्ट की भी अटकलें लगातार बनी हुई हैं